Connect with us

देश

CM Yogi On Budget 2023: बजट पर CM योगी का रिएक्शन, कहा- भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की…

CM Yogi On Budget 2023: सीएम योगी ने कहा, देश के संसद में आज प्रस्तुत हुआ आम बजट, नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है। अंत्योदय का विजन है 130 करोड़ भारतवासी के की सेवा का लक्ष्य भी है, वर्तमान केंद्रीय बजट, गांव-गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के आशाओं और भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है।

Published

yogi adityanath

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया। बजट के जरिए समस्त देशवासियों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। इसके अलावा आर्थिक इकाइयों को नई रफ्तार देने की दिशा में मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में बैंकिंग, शिक्षा, चिकित्सा, डिफेंस, रेलवे और एविएशन सहित सभी क्षेत्रों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचाने की दिशा में कई प्रावधान किए गए हैं। वहीं इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई विपक्षी दल के नेताओं ने बजट पर अपना रिएक्शन दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला करार दिया।

FM Nirmala Sitharamanम

सीएम योगी ने बजट पर क्या कुछ कहा…

सीएम योगी ने कहा, ”देश के संसद में आज प्रस्तुत हुआ आम बजट, नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है। अंत्योदय का विजन है 130 करोड़ भारतवासी के की सेवा का लक्ष्य भी है, वर्तमान केंद्रीय बजट, गांव-गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के आशाओं और भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है। निस्संदेह यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आज़ादी के अमृतकाल में प्रस्तुत विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करते हुए,सर्व समावेशी, और लोककल्याण कारी बजट 2023-24 का मैं स्वागत करता हूं!! प्रधानमंत्री जी व वित्तमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करता हूं!!”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया-

Advertisement
Advertisement
Advertisement