newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: CM योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा-पूरी तरह सुरक्षित है

Uttar Pradesh: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। लखनऊ के सिविल अस्पताल में सीएम योगी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा, देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार। साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की। ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत अब 8 अप्रैल से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है।’

योगी ने कहा कि ‘देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार करता हूं। इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च किया। साथ ही बीते एक साल से उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।’

योगी ने आगे कहा कि ‘ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। हम लोगों को पूरे सम्मान के साथ टीका लगवाना चाहिए। वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। सभी लोग बारी-बारी से वैक्सीन लेंगे तो यह सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लेने के बाद भी हमें सभी सावधानियां बरतनी होंगी।’