newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: याकूब ने मुजफ्फरनगर के मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, हुआ एक्शन, अब पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

UP: यूपी के मुजफ्फरनगर के बघरा गांव में मूर्ति तोड़े जाने को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। दरअसल, मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियां खंडित कर डाली, जिससे इलाके में हंगामा हो गया।

नई दिल्ली। यूपी के मुजफ्फरनगर के बघरा गांव में मूर्ति तोड़े जाने को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। दरअसल, मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियां खंडित कर डाली, जिससे इलाके में हंगामा हो गया। इस दौरान पुजारी के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बामुश्किल आरोपी युवक को भीड़ के चुंगल से छुड़वाकर हिरासत में ले लिया जबकि दूसरे शख्स को पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मामले में 2 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।

बता दें कि, बघरा के खटीकों वाले मंदिर में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे एक युवक भीतर घुस गया। आरोप है कि याकूब नाम के शख्स ने मंदिर में रखी देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। जिसके बाद भीड़ ने शख्स की जमकर धुनाई कर दी। प्रतिमाएं खंडित किए जाने पर गुस्साई भीड़ ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनजर मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।


कई घंटों चले हंगामे के बाद मंदिर में नई मूर्तियां मंगवा कर, उन्हें विधि विधान के साथ स्थापित कराए जाने और पुलिस की ओर से इस मामले में बारीकी से जांच करने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बहराल घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, जिसके चलते देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ के साथ कई हिन्दू संगठन इक्कठा हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। हिंदूवादी संगठनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी पर रासुका लगाने की भी मांग की है।