newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed: अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा, अब दफ्तर पर दी दबिश, कैश और हथियार बरामद

Atique Ahmed: पुलिस ने अतीक अहमद के दफ्तर से 2 लोगों को धर दबोचा है। दोनों लोगों अतीक अहमद के करीबी माने जा रहे है। जिनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही हैं। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग अतीक के बंद पड़े ऑफिस में छिपे हुए है। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उसके दफ्तर पर धावा बोल दिया।

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद पर योगी सरकार एक्शन लगातार जारी है। एक तरफ अतीक के मददगारों और शूटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जेल में कैद अतीक अहमद के खुल्दाबाद के करबला स्थित खंडहर हो चुके दफ्तर पर प्रयागराज पुलिस ने दबिश दी है। छापेमारी के दौरान तमंचे और कैश को देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस को कैश गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी। बरामद किए गए पैसों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस को अतीक के दफ्तर से हथियारों का जखीरा भी मिला है। पुलिस के मुताबिक अतीक के ऑफिस से 10 पिस्‍टल प्राप्त हुई है।

atique ahmed

पुलिस ने अतीक अहमद के दफ्तर से 2 लोगों को धर दबोचा है। दोनों लोगों अतीक अहमद के करीबी माने जा रहे है। जिनसे पुलिस पूछताछ भी कर रही हैं। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग अतीक के बंद पड़े ऑफिस में छिपे हुए है। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उसके दफ्तर पर धावा बोल दिया। जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफिस को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध करार देते हुए ढ़ह दिया था। हालांकि इसके पीछे के कुछ कमरे सही सलामत थे। जिसमें ये 2 लोग छिपे हुए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के गुर्गे शूटर गुलाम मोहम्मद के अवैध घर और दुकान को मिट्टी में मिला दिया था। हालांकि गुलाम मोहम्मद पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। लेकिन पुलिस उसके पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।