newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: UP STF के हत्थे चढ़ा विदेश में बैठा अतीक अहमद का करीबी, पूछताछ में किए बड़े और अहम खुलासे

Umesh Pal Murder Case: कय्यूम अंसारी नेपाल में बैठकर माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे असद की मदद कर रहा था। इसी शख्स ने असद और उमेश हत्याकांड के बाकी आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पार कराया और वहीं उनको काफी समय तक छिपाकर रखा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ लगातार मोर्चा संभाले हुए है। कल ही उमेश पाल हत्याकांड का वीडियो सामने आया, जिसमें उमेश गोली लगने के बाद भी असद से भिड़ते नजर आए थे, हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अब मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें माफिया अतीक अहमद की सरहद पार से मदद करने वाले शख्स को यूपी एसटीएफ ने धर दबोचा है। एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी कय्यूम अंसारी  से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे भारत भी ले आए हैं।

UMESH PAL1

यूपी एसटीएफ को मिले अहम सबूत

कय्यूम अंसारी नेपाल में बैठकर माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे असद की मदद कर रहा था। इसी शख्स ने असद और उमेश हत्याकांड के बाकी आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पार कराया और वहीं उनको काफी समय तक छिपाकर रखा।यूपी एसटीएफ ने कय्यूम अंसारी को उसके नेपाल में चल रहे पेट्रोल पंप अंसारी डीजल्स से उठाया और सीधे भारत लेकर आ गई है। कहा जा रहा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस खुलासे के बाद अतीक अहमद की पत्नी और असद की मां शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती हैं।

umesh

शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की भी संलिप्तता है और वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीमें भी गठित की गई है। इसमें 18 महिला टीमें शामिल हैं। 18 टीमें मिलकर शाइस्ता परवीन को यूपी और आस-पास के सटे राज्यों में ढूंढ रही है। इसके अलावा शाइस्ता की कॉल रिकॉर्ड भी निकाले जा रहे हैं, जिससे ये पता लगाया जा सके कि बीते समय से वो किस-किस के साथ संपर्क में थी। इसे लोकेशन का पता लगाने में भी आसानी होगी।