newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar News:’मुझे पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर लॉलीपॉप थमाया’, CM नीतीश पर फिर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए बोला, मुझे पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बहुत इज्जत दे दी। पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष होने से जब हम लोगों के हितों की रक्षा ही नहीं कर सकते है। कभी किसी जरूरत होने पर मेरे सुझाव का कोई मतलब ही नहीं।

नई दिल्ली। बिहार की सियासत में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच वार-पलटवार लगातार देखने को मिल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान से राज्य भूचाल ला दिया है।    इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बड़े हमले किए हैं। उन्होंने पटना में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, मुझे अधिकार के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कह दिया कि वो अपना हिस्सा लिए बगैर कही नहीं जाएंगे।

nitish and upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए बोला, मुझे पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बहुत इज्जत दे दी। पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष होने से जब हम लोगों के हितों की रक्षा ही नहीं कर सकते है। कभी किसी जरूरत होने पर मेरे सुझाव का कोई मतलब ही नहीं। सुझाव लेने की बात नहीं की जा रही है। पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनना झुनझुना नहीं है तो क्या है।

उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा, ”मुझे ये कहा जा रहा है कि एमएलसी बनने के बाद पार्टी कोई बात नहीं मानती है। मुझे एक लॉलीपॉप थमाया गया। राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने में मुझे एक पल का भी मलाल नहीं होता है, भारत सरकार में मंत्री पद को छोड़ते हुए एक मिनट का मलाल नहीं होता है तो एमएलसी कौन सी बड़ी चीज है। CM या पार्टी चाहे तो MLC वापस ले सकते हैं।”

गौरतलब है कि कल बिहार के बक्सर में एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव किया गया था। और विरोध में काले झंडे भी दिखाए गए थे। सुरक्षाक्रमियों ने किसी तरह से भीड़ को वहां से हटाया। जिसके बाद उनका काफिला रवाना हो पाया।