
प्रयागराज। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के नतीजे जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन पिछले दो साल यानी 2023 और 2024 को रिजल्ट जिन तारीखों को घोषित हुए, उसे देखते हुए ये लग रहा है कि इस बार भी जल्दी ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड ने पिछले कुछ साल से हाईस्कूल और इंटरमीडएट परीक्षा के रिजल्ट एक ही तारीख को देने शुरू किए हैं। इससे पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे अलग-अलग तारीखों पर घोषित होते थे।
पिछले साल यानी 2024 पर नजर दौड़ाएं, तो यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को ही 10वीं यानी हाईस्कूल और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए थे। वहीं, साल 2023 में 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए थे। इससे पहले के वर्षों को देखें, तो साल 2022 में यूपी बोर्ड ने 18 जून, साल 2021 में 31 जुलाई और साल 2020 में 27 जून को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट का एलान किया था। साल 2024 और 2023 की रिजल्ट वाली तारीख को देखकर ये उम्मीद बंधती है कि अप्रैल 2025 के महीने में ही यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद अपनी दोनों अहम परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले छात्र upmspresults.up.nic.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इन तीनों ही वेबसाइट पर रिजल्ट वाले दिन यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा नतीजे वाला लिंक देगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी देने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे। तीनों वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा के नतीजे को छात्र डाउनलोड भी कर सकेंगे। हालांकि, उनको अगली कक्षा में दाखिले के लिए स्कूल से मिलने वाली ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होगी।