newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Violence in Hooghly: हावड़ा के बाद हुगली में बवाल, बीजेपी नेता दिलीप घोष के काफिले पर भी पथराव, मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

यह हिंसा ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया, जब दिलीप घोष रैली कर रहे थे। घोष ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय की ओर से उनकी रैली में खलल पैदा करने के लिए पथराव किया गया है। उधर, अभी तक पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से गुरेज किया जा रहा है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब हुगली में स्थिति तनावग्रस्त हो चुकी है। दरअसल, खबर है कि हुगली में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से पथराव चले। इस बीच बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय की ओर से उनके शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। घोष ने आरोप लगाया कि साजिशन इस हिंसा को अंजाम दिया गया है। बता दें कि इस हिंसा को ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया, जब दिलीप घोष रैली निकाल रहे थे। घोष ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय की ओर से उनकी रैली में खलल पैदा करने के लिए पथराव किया गया। उधर, अभी तक पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से गुरेज किया जा रहा है। दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दूसरे संप्रदाय की तरफ से पथराव किया गया। इसके बाद देखते ही देखते कब स्थिति बिगड़ गई। इस बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं चला।

बताते चलें कि हुगली से पहले हावड़ा में भी रामनवमी के मौके पर हिंसा देखने को मिली थी। उस वक्त भी दो संप्रदाय के बीच हिंसक झड़प देखने को मिला था। जिसकी जद में आकर कई लोग चोटिल हो गए थे। यह सबकुछ रामनवमी के दौरन हिंदू समुदाय द्वारा शोभायात्रा निकालने के दौरान हुआ। दरअसल, हिंदू पक्षों का आरोप था कि शोभायात्रा के दौरान विशेष समुदाय की ओर से पथराव किया गया, ताकि हम यात्रा ना निकाल सकें। इसके बाद अन्य शरारती तत्वों ने आग में घी डालने का काम किया। बता दें कि शरारती तत्वों की ओर से आगजनी और पथराव किया था।

वहीं, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने शोभायात्रा में हुए हमले पर कहा कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है।

वहीं, टीएमसी ने जहां इस हिंसा को बीजेपी की साजिश बताया, तो वहीं बीजेपी ने इसे ममता सरकार की सुरक्षा मोर्चे पर विफलता करार दिया है। फिलहाल दोनों के बीच पूरे मसले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों हावड़ा हिंसा का संज्ञान लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात की थी और हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही थी।