newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP News : हिंदू युवकों के मुस्लिम युवती के साथ घूमने पर खंडवा में मचा बवाल, थाने में हुआ पथराव, इलाके में फैला तनाव

MP News : रविवार देर शाम एक मुस्लिम लड़की को दो हिंदू युवकों के साथ चाय कॉफी की दुकान पर देखा गया, इसपर मौके पर मौजूद कुछ मुस्लिमों ने ऐतराज जताया। इसके बाद उन दोनों हिंदू युवकों को आपत्ति जता रहे लोग एक दूसरी दुकान में लेकर गए, जहां उन दोनों के साथ मारपीट को घटना को अंजाम दिया गया। जैसे ही पुलिस को इस मारपीट और सांप्रदायिक तनाव होने की संभावना की जानकारी मिली वैसे ही लड़की और लड़कों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने मामले को रफा दफा करने के प्रयास के तहत बातचीत करवाने की कोशिश की जो नाकाफी साबित रही। माहौल इसके बाद तब भड़क उठा जब हिंदू पक्ष के लोगों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त हुई।

खंडवा। एमपी के खंडवा में रविवार को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। दरअसल, देर शाम जब एक मुस्लिम युवती को दो हिंदू युवकों के साथ चाय पीते हुए देखा गया तो बवाल मच गया। स्थाननीय लोगों ने युवती को दोनों युवकों के साथ देखकर मारपीट कर डाली, इस घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी गुस्से से भड़क उठे। खंडवा की फ़िज़ाओं में सांप्रदायिकता का जहर घुलने से पहले ही हालांकि हालात पर काबू कर लिया गया। हालांकि इससे पहले ही घटना की खबर मिलने के बाद गांधीनगर मेन रोड पर गुस्से से आगबबूला दूसरे संप्रदाय के लोगों ने रास्ते से निकल रही महिला और अन्य लोगों को घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका प्राथमिक उपचार करवाया, इसके बाद शुरू हुआ थाने के भीतर बवाल। लोगों ने थाने में जुटकर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। आनन फानन में पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी, जिससे इलाके में धार्मिक आग को बढ़ने से रोका जाए। जैसे ही इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जिला के पुलिस अधीक्षक और प्रशासन को मिली, फौरन ही सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर माहौल को ठंडा करने के लिए पहुंचे। एहतियातन खंडवा के इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है।

क्या थी पूरी घटना ?

दरअसल, रविवार देर शाम एक मुस्लिम लड़की को दो हिंदू युवकों के साथ चाय कॉफी की दुकान पर देखा गया, इसपर मौके पर मौजूद कुछ मुस्लिमों ने ऐतराज जताया। इसके बाद उन दोनों हिंदू युवकों को आपत्ति जता रहे लोग एक दूसरी दुकान में लेकर गए, जहां उन दोनों के साथ मारपीट को घटना को अंजाम दिया गया। जैसे ही पुलिस को इस मारपीट और सांप्रदायिक तनाव होने की संभावना की जानकारी मिली वैसे ही लड़की और लड़कों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने मामले को रफा दफा करने के प्रयास के तहत बातचीत करवाने की कोशिश की जो नाकाफी साबित रही। माहौल इसके बाद तब भड़क उठा जब हिंदू पक्ष के लोगों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त हुई। एक तरफ से पार्षद मुस्लिम लड़की को लेकर फिर थाने पहुंचे जहां लड़कों के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग करने लगे तो दूसरी तरफ पुलिस को खबर मिली कि गांधीनगर मेन रोड पर मुस्लिमों के साथ मारपीट की गई है। हालांकि इसके बाद देर रात तक प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया, फिलहाल वहां शांति बनी हुई है।