नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित एक सोसाइटी में जमकर विवाद हुआ है। दरअसल, ये पूरा मामला जेपी इंफ्रा सोसायटी का है जहां रहने वाला एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए घर में दो बकरे ले आया। जैसे ही इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को लगी तो वहां हंगामा शुरु हो गया। मामले से गुस्साए सोसायटी वालों ने इस दौरान न सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ किया बल्कि जय श्री राम के नारे भी लगाएं। बवाल बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया…
बकरीद पर कुर्बानी के लाया था शख्स बकरा
बताया जा रहा है कि सोसायटी में रहने वाला मोहसिन शेख, बकरीद पर कुर्बानी के लिए घर पर दो बकरे ले आया था। शख्स मोहसिन शेख ने कहा कि सोसायटी में काफी मुस्लिम परिवार रहते हैं। हर साल हमें बिल्डर की तरफ से बकरा रखने के लिए जगह मुहैया कराई जाती है लेकिन इस बार उन्होंने हमें कहा कि बकरा रखने के लिए जगह नहीं है। इसी कारण वो बकरे अपने घर में ले आया। लेकिन जब सोसायटी के लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बकरों को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया।
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले को लेकर सोसाइटी में बकरा लाने वाले शख्स मोहसिन शेख का कहना है कि उसने सोसायटी से भी बकरों के लिए जगह मांगी थी पर उन्हें जगह नहीं दी गई। इसी कारण वो अपने घर में दो बकरे लाए। मोहसिन शेख का कहना है कि वो सोसायटी में बकरे की कुर्बानी नहीं देते बल्कि कत्ल खाने या बकरे की दुकान पर ही देते हैं।
अब इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है, ‘सोसायटी में बकरे की कुर्बानी का कोई नियम नहीं है। ऐसे में अगर कोई सोसायटी में बकरा लाता है तो उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा’। आगे पुलिस ने कहा कि उन्होंने शख्स मोहसिन शेख से कहा है कि वो लोगों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए इन्हें घर में न रखें।