newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar : पटना के जेठुली में दूसरे दिन भी मचा हंगामा, अंतिम संस्कार के बाद वापस आती पुलिस पर पथराव

Bihar : एसएसपी के निर्देश पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पूरा जेटली गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है। साथ ही उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बवाल मचा हुआ है। दरअसल, पुलिस सप्ताह का पहला दिन बिहार पुलिस के लिए मुसीबतों भरा रहा, जब रविवार के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी जमकर हंगामा हो रहा है। फायरिंग में दो लोगों की मौत और इस हत्याकांड के आरोपी का घर-कॉम्यनिटी हॉल आदि जलाने के बाद से हंगामा शांत कराने का पुलिसिया प्रयास पूरी तरह विफल रहा। रातभर किसी तरह तनाव के बीच शांति रही, लेकिन सोमवार को सुबह होते ही उपद्रव शुरू हो गया। दो लोगों की मौत के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोग गुस्से से लाल हो गए।

आपको बता दें कि घटना के मुख्यारोपी बच्चा राय के भाई के घर, फैक्ट्री और उसके पड़ोसी के घर में आग लगा दी। इसके बाद गैस वेंडर से मारपीट की। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने मीडिया कर्मियों को बेरहमी से पीटा। उनके मोबाइल और कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं दोपहर करीब एक बजे अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोग फिर आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो पथराव करने लगे। इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को 4 राउंड फायरिंग करना पड़ा। फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस लगातार कैंप कर रही है। जिससे तनावपूर्ण हालातों से निपटा जा सके।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां पटना में पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया। इधर, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पूरा जेटली गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है। साथ ही उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।