newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूल में दो छात्रों के यौन उत्पीड़न पर बवाल, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

Delhi: पीड़ित छात्र 12 साल और 13 साल के हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से बवाल खड़ा हो गया है। इधर इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी एक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रोहिणी के सरकारी स्कूल में दो छात्रों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके साथ स्कूल के ही दूसरे छात्रों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्कूल में अध्यापकों को दी थी लेकिन उन्होंने पीड़ित को ही चुप रहने के लिए कह दिया। पीड़ित छात्र 12 साल और 13 साल के हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से बवाल खड़ा हो गया है। इधर इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी एक्शन मोड में आ गई हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।

Delhi

पहले छात्र ने बताई आपबीती

मिली जानकारी के मुताबिक, रोहिणी का रहने वाले 13 साल का छात्र का कहना है कि वो अप्रैल 2023 में समर कैंप के दौरान स्कूल पहुंचा था। स्कूल आने के बाद कुछ छात्र उसे जबरन एक पार्क में ले गए और उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उन आरोपी छात्रों द्वारा पीड़ित के साथ गलत काम किया। 7 दिनों तक उसके साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया।वहीं, जब पीड़ित छात्र ने इसकी जानकारी टीचरों को दी तो उन्होंने पीड़ित को ही चुप रहने के लिए कह दिया। अब छात्र ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।

Delhi

टॉयलेट में किया गया यौन उत्पीड़न

वहीं, इस मामले में 12 साल के दूसरे पीड़ित का कहना है कि उसके साथ अप्रैल 2023 में समर कैंप के दौरान टॉयलेट में कई छात्रों द्वारा यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया गया। उन छात्रों ने धमकी दी कि वो ये बात किसी से न कहे। आरोप ये भी है कि जब पीड़ित की मां इस घटना को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल से बात करने पहुंची तो प्रिंसिपल ने उन्हें ये कहा कि इस घटना को अपने तक रखें, किसी को इसके बारे में न बताएं।

अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी इस मामले में एक्शन मोड में है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है और मामले में कार्यवाही और गिरफ्तारियों की स्थिति पूछी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूल में छात्र का अपने सहपाठियों द्वारा यौन उत्पीड़न होना काफी चौंकाने वाली खबर है। ऐसे अपराध करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।