newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPSC CDS I Final Result: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल का रिजल्ट हुआ आउट, ऐसे करें अपना परिणाम चेक

UPSC CDS I Final Result: विदित हो कि 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित परिणामों और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर कुल 235 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर परीक्षा परिणाम के बारे में कैसे जान सकते हैं, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। अगर आपने भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी, तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल, खबर है कि संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी की 27 अक्टूबर को यूपीएससी सीडीएस I अंतिम परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप परिणाम के बारे में जान सकते हैं। बता दें कि यूपीएसी की आधिकारिक वेबसाइट यह https://upsc.gov.in/ है, जिस पर आर क्लिक कर रिजल्ट के बारे में जान सकते हैं। विदित हो कि 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित परिणामों और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर कुल 235 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर परीक्षा परिणाम के बारे में कैसे जान सकते हैं, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यहां, जानें पूरी प्रक्रिया

  1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं।
  4. पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बता दें कि यूपीएससी सीडीएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई और 10 जनवरी 2023 को समाप्त हुआ था। यह भर्ती 341 पदों के लिए हुई थी। बहरहाल, अब आगे इस पर यूपीएससी क्या कुछ फैसला लेती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।