newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shooter Anuj Kanaujia Killed: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, झारखंड में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को किया ढेर, ढाई लाख का था इनामी

Shooter Anuj Kanaujia Killed: अनुज कनौजिया पर गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ जिलों में 24 केस दर्ज थे। यूपी एसटीएफ उसे लंबे समय से तलाश रही थी। यूपी एसटीएफ की तलाश झारखंड में खत्म हुई और इसके साथ अनुज के आतंक का साया भी खत्म हो गया। अनुज कनौजिया मऊ का रहने वाला था। साल 2021 में उसकी संपत्ति भी जब्त की गई थी। उसकी पत्नी पर भी रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। अनुज कनौजिया के बारे में कहा जाता है कि वो दोनों हाथों से एक साथ हथियार चला लेता था।

जमशेदपुर। यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान में ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कनौजिया को ढेर कर दिया है। अनुज कनौजिया डॉन मुख्तार अंसारी के गैंग का शार्प शूटर था। ऐसा कहा जाता है कि अनुज कनौजिया दोनों हाथों में एक साथ हथियार लेकर फायरिंग करने में माहिर था। अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में मार गिराने में सफलता मिली है। अनुज कनौजिया पर गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ जिलों में 24 केस दर्ज थे। यूपी एसटीएफ उसे लंबे समय से तलाश रही थी। यूपी एसटीएफ की तलाश झारखंड में खत्म हुई और इसके साथ अनुज कनौजिया के आतंक का साया भी खत्म हो गया। अनुज कनौजिया मऊ का रहने वाला था। साल 2021 में उसकी संपत्ति भी जब्त की गई थी।

जमशेदपुर में जब यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने अनुज कनौजिया को घेर लिया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी अनुज कनौजिया की फायरिंग का जवाब दिया। अनुज कनौजिया की फायरिंग से यूपी एसटीएफ की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी डीके शाही घायल भी हुए हैं। अनुज के पास से 0.32 बोर की एक पिस्टल और 9 एमएम की ब्राउनिंग पिस्टल बरामद की गई है। इस तरह की ब्राउनिंग पिस्टल का इस्तेमाल पुलिस और सेना करती है। यूपी एसटीएफ अब अनुज के साथी और मुख्तार अंसारी गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। साथ ही झारखंड में उसके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।

यूपी एसटीएफ के मुताबिक अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी के गैंग का सक्रिय सदस्य था। पूर्वांचल के इलाकों में ही अनुज कनौजिया ऑपरेट करता था। उसके नाम से लोग डरते थे। अनुज कनौजिया जबरन वसूली, सुपारी लेकर हत्या करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा था। यूपी एसटीएफ के मुताबिक अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भी कई वारदात कर चुका था। उसके जमशेदपुर में होने की जानकारी मिलने पर यूपी एसटीएफ ने वहां की पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और एनकाउंटर में अनुज कनौजिया को मार गिराने में सफलता हासिल हुई। इसके साथ ही पूर्वांचल में दहशत का एक और अध्याय खत्म हो चुका है।