देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए जान लेना जरूरी है कि उनके किस विषय की परीक्षा का पेपर किस तारीख को होना है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी UBSE की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपनी परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं। प्रैक्टिकल एक्जाम की तारीखें भी बोर्ड ने जारी की हैं।
उत्तराखंड बोर्ड के इम्तिहान 27 फरवरी से शुरू होंगे और 16 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी। इसके अलावा विज्ञान और कुछ अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी तारीखों का एलान किया गया है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल को 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 के बीच कराए जाने का फैसला किया गया है।
उत्तराखंड बोर्ड ने तय किया है कि 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि, 12वीं के पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे। हाईस्कूल की परीक्षा का पहला पेपर 27 फरवरी को हिंदुस्तानी संगीत का होगा। वहीं, इंटर यानी 12वीं की परीक्षा का पहला पेपर 27 फरवरी को हिंदी का होना है। अहम विषयों की परीक्षा के लिए छात्रों को तैयारी का भी मौका मिल जाएगा। इसकी वजह से ही बोर्ड ने करीब 1 महीने के अंतराल में सभी परीक्षाओं को कराने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जून के महीने तक हर हाल में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का नतीजा भी उत्तराखंड बोर्ड जारी कर देगा। तो छात्रों के लिए तैयारी पूरी करने का वक्त कम ही रह गया है। पहले उनको प्रैक्टिकल के लिए तैयारी पूरी करनी होगी। वहीं, लिखित परीक्षा में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त उनके पास है।