newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Electricity Subsidy: उत्तराखंड की जनता को सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा तोहफा, जानिए कितने यूनिट बिजली खर्च करने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

Uttarakhand Electricity Subsidy: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तराखंड में अब बिजली बिल पर सब्सिडी भी दी जाएगी। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि उत्तराखंड में कितने यूनिट के बिजली बिल पर सब्सिडी देने का एलान हुआ है।

देहरादून। उत्तराखंड के लोगों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देहरादून में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड में जो लोग 100 यूनिट तक बिजली खर्च करेंगे, उनको सरकार बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी। उत्तराखंड के जो ऊंचाई वाले इलाके हैं, वहां 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को इतनी ही सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए पात्रता ये भी होगी कि घर पर 1 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

electricity

सीएम धामी ने उत्तराखंड में 16 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के काम को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बिल में सब्सिडी की योजना से उत्तराखंड के साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सीएम धामी ने अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को कई और योजनाओं का भी तोहफा देने का एलान किया। इनमें ज्यादातर उत्तराखंड की बिजली व्यवस्था सुधारने से संबंधित हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार विकास के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था सुधरने से राज्य में उद्योग लगेंगे और इससे रोजगार भी हासिल होगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2022 में लगातार दूसरी बार उत्तराखंड में सरकार बनाई थी। पुष्कर सिंह धामी ने जनता से तमाम वादे किए थे और उनको पूरा करने का काम किया। सबसे अहम वादा उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का किया था। उत्तराखंड विधानसभा से समान नागरिक संहिता का कानून धामी सरकार पास करा चुकी है। इस साल अक्टूबर के महीने से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होगी। उत्तराखंड में केंद्र सरकार के सहयोग से निराश्रितों को पीएम आवास योजना के तहत मकान भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा गांवों तक विकास के लिए धामी सरकार काम कर रही है।