newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona की चपेट में आए सीएम त्रिवेंद्र रावत, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने को कहा है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए, वहीं महामारी के कारण 9 मरीजों की मौत हो गई।