newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की अग्निपथ योजना की तारीफ, कहा- ‘इससे देश होगा शक्तिशाली’

Uttarakhand: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने कहा की अग्निपथ_योजना के आने से उत्तराखंड के युवाओं में एक उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने रक्षा एवं गृह मंत्रालय समेत कई राज्यों द्वारा अग्निवीरों को आरक्षण दिए जाने का निर्णय की सराहनीय की है, उन्होंने कहा मेरा विश्वास है कि भविष्य में अन्य सरकारी और निजी क्षेत्र भी अग्निवीरों को प्रोत्साहन देने हेतु आगे आएंगे।

नई दिल्ली। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर छात्राओं का बवाल देखने को मिल रहा है। आक्रोशित युवा अब सड़कों पर आकर सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज यानी की रविवार को तीनों ही सेनाओं के प्रमुख की ओर से किए गए संयुक्त प्रेस वार्ता में साफ किया जा चुका है कि इस योजना को किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही य़ह भी कहा गया है कि जो भी युवा सेना में जाकर अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना काफी उपयोगी है। उधर, तीनों ही सेनाओं की ओर से यह  भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस किसी भी का नाम हिंसा में लिप्त पाया गया है, उसे बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा। दरअसल ,  आक्रोशित युवाओं  के जेहन में इस बात को लेकर खौफ है कि सेना में चार वर्ष बतौर अग्निवीर काम करने के उपरांत उनके पास रोजगार के रूप में क्या साधन रहेंगे। कहीं उन्हें फिर से तो नहीं बेरोजगारी के कहर का शिकार होना पड़ जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार समेत सेना की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है  कि सेना में चार वर्ष बतौर अग्निवीर काम करने के उपरांत उनके पास अर्धसैनिक बलों समेत अन्य सैन्य बलों में रोजगार के रूप में व्यापक अवसर रहेंगे।

उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारों में भी प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार नजर आ रहा है। कोई इस योजना का विरोध कर रहा है, तो कोई  इसे युवाओं के भविष्य के लिहाज से हितकर बता रहा है। वहीं, अब इसी बीच देवभूमि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) गुरमीत सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राजभवन नैनीताल में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि अग्निपथ योजना से देश की सेना और ज्यादा शक्तिशाली होने वाली है। उन्होंने कहा 75% अग्निवीर 4 साल में अपने राष्ट्र की सेवा करने के बाद समाज में जाएंगे तो वह अनुशासन समाज, देश के प्रति प्रेम एवं एक सभ्य समाज बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने कहा की अग्निपथ_योजना के आने से उत्तराखंड के युवाओं में एक उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने रक्षा एवं गृह मंत्रालय समेत कई राज्यों द्वारा अग्निवीरों को आरक्षण दिए जाने का निर्णय की सराहनीय की है, उन्होंने कहा मेरा विश्वास है कि भविष्य में अन्य सरकारी और निजी क्षेत्र भी अग्निवीरों को प्रोत्साहन देने हेतु आगे आएंगे। उन्होंने कहा की अग्निपथ योजना के संबंध में उनकी कई सैनिको, युवाओं, पूर्व सैनिकों से बात हुई है और सभी ने इस योजना को ऐतिहासिक एवं देशहित की योजना बताया है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा हेतु अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से अग्निपथ योजना राष्ट्रीय निर्माण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा इस योजना से भारतीय सेना में नौजवानों की संख्या अधिक होगी। उन्होंने कहा भारतीय सेना में नौजवानों के आने से सेना के अंदर कौशल एवं आधुनिकता का और अधिक विकास होगा। उन्होंने सेना की सेवा को राष्ट्र समाज एवं जनहित की सेवा बताया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने कहा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने बताया की 1977 में जब मैं सेना में आया था सेना के सामने “ एज प्रोफ़ायलिंग” सही करने एवं जवानों में कौशल और तकनीक बढ़ाने जैसी कई चुनौतियां थी, अग्निपथ योजना से यह समस्याएं निश्चित ही हल होंगी। उन्होंने कहा अग्निपथ योजना से सेना में आधुनिकता के साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे।