newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तराखंड की भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना योद्धाओं को देगी ये सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिक, स्थानीय निकायों के पर्यावरण मित्र, वाहनों के चालक, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्र के लोग पूरी संजीदगी से जुटे हैं। इन सभी का जीवन बीमा होगा।

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस से लड़ रहे योद्धाओं को सरकार जीवन बीमा की सुविधा देगी। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं देने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हर हाल में जीतना है। यह सरकार की प्रतिबद्धता है।

Trivendra Singh Rawat

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिक, स्थानीय निकायों के पर्यावरण मित्र, वाहनों के चालक, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्र के लोग पूरी संजीदगी से जुटे हैं। इन सभी का जीवन बीमा होगा।

Coronavirus

उन्होंने बताया कि वह चाहे सरकारी कर्मचारी हों, संविदाकर्मी हों या आउटसोर्स अथवा अन्य, सभी इससे आच्छादित होंगे। कोरोना वॉरियर्स को अधिकतम सुविधाएं देने की भी सरकार कोशिश करेगी। सरकार की कोशिश है कि कोरोना वॉरियर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।