newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: PM मोदी और सीएम योगी की बहनों में मुलाकात, मुस्कुराते हुए मिले गले, Viral हुआ वीडियो

Uttarakhand: वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे गले मिलते है और हालाचाल जानते है। वहीं दोनों की साथ बिताए पल को मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। 

नई दिल्ली। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन की एक दूसरे मुलाकात हुई। दरअसल पीएम मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख और अन्य साथियों  के साथ उत्तराखंड दौरे पर गई थी। जहां वो ऋषिकेश में निजी कार्यक्रम में पहुंची हुई थी। इस दौरान उन्होंने नीलकंठ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और जलाभिषेक भी किया। बता दें कि मंदिर के पास सीएम योगी की बहन शशि देवी दुकान चलाती है। इसी दौरान जब पीएम मोदी की बहन को पता चला तो वो सीएम योगी की बहन के पास मिलने पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि सीएम योगी की बहन ने बसंती बेन को खाना भी परोसा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे गले मिलते है और हालचाल जानते है। वहीं दोनों की साथ बिताए पल को मोबाइल में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी की फैमली बड़ी ही सादगी से जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। दोनों के परिवार कोई वीआईपी सुविधा नहीं ले रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया-

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”ये वीडियो ही सबकुछ कह देता है अगर विरोधी पक्ष के कोई CM/PM ऐसी सादगी देखने को मिलती है? I. N. D. I. A, 2 बहनें…एक का भाई PM..दूसरी का CM नीलकंठ में PM मोदी जी की बहन बसंती बेन की मुलाक़ात CM योगी जी की बहन शशि देवी से हुई।”

दूसरे यूजर ने लिखा, सादगी की मिसाल एक बहन का भाई PM दूसरी बहन का भाई CM नीलकंठ में PM मोदी जी की बहन बसंती बेन की मुलाक़ात CM योगी जी की बहन शशि देवी से