newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Cough Syrup: उज्बेकिस्तान ने बच्चों की मौतों के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, MEA ने दिया ये जवाब

Indian Cough Syrup: बागची ने कहा, वहां मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ उज्बेकिस्तान द्वारा न्यायिक जांच शुरू की गई है। इस मामले में हम जरूरी न्यायिक सहायता दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और नोएडा में उनके प्लांट की जांच की जा रही है।”

नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान सरकार ने 18 बच्चों की मौत को लेकर भारत द्वारा निर्मित कफ सिरप को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर देश में सियासत भी देखने को मिली है। कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने इसी मसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेड इन इंडिया कफ सीरप जानलेवा लगता है। पहले गांबिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कांग्रेस नेता की क्लास भी लगाई। इसी बीच अब उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी की सिरप से बच्चों की मृत्यु पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उज्बेकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, ”हमने इस मामले में मीडिया रिपोर्ट देखी है। उज्बेकिस्तान की एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन वहां हमारे दूतावास ने उनसे इस मामले में जानकारी मांगी है।” बागची ने कहा, वहां मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ उज्बेकिस्तान द्वारा न्यायिक जांच शुरू की गई है। इस मामले में हम जरूरी न्यायिक सहायता दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और नोएडा में उनके प्लांट की जांच की जा रही है।”

गौरतलब है कि उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा कि भारत निर्मित कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मृत्यु हो गई है। उज्बेकिस्तान ने कहा था कि इन सभी बच्चों ने मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी की सिरप का सेवन किया था। हालांकि मामला सामने आने पर जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि इससे पहले गाम्बिया में भी कफ सिरप पीने की वजह 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।