newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Train : PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश को दी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ी सौगात.. दिल्ली से भोपाल का रास्ता होगा बेहद आसान

Vande Bharat Train : वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20172) की बात करें तो हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन तक का टिकट 1665 रुपये होगा, जिसमें 308 रुपये कैटरिंग का भी शामिल है। हालांकि, यह ऑप्शनल रखा गया है। इसके अलावा, एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच के टिकट की बात करें तो इसकी कीमत 3120 रुपये रखी गई है, जिसमें 379 रुपये कैटरिंग चार्ज भी लगाए जाएंगे। इस ट्रेन से भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी कम समय में बेहद आसान हो जाएगी। 

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी देश को एक के बाद एक वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में सौगात द्व रहे हैं। इस बीच आज (शनिवार) को मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली यह वंदे भारत देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान, पीएम मोदी ने इंदौर मंदिर में रामनवमी को हुए हादसे पर दुख भी व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे मध्यप्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी।

 

आपको बता दें कि यह ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है। रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक अप्रैल है ओर इस दिन कांग्रेस के मित्र बयान देंगे कि मोदी तो अप्रैल फूल बना रहे हैं। लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल रही है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। भोपाल-दिल्ली वंदे भारत रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज मध्य प्रदेश के लिए यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने के बाद भोपाल के लोग काफी खुश नजर आए।

गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी। लगभग 708 किलोमीटर की दूरी ट्रेन सिर्फ 7.30 घंटे में पूरी करेगी। यह समय दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन में लगने वाले वक्त से कम है। हफ्ते में वंदे भारत छह दिन चलेगी और शनिवार को इसका संचालन नहीं किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20172) की बात करें तो हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन तक का टिकट 1665 रुपये होगा, जिसमें 308 रुपये कैटरिंग का भी शामिल है। हालांकि, यह ऑप्शनल रखा गया है। इसके अलावा, एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच के टिकट की बात करें तो इसकी कीमत 3120 रुपये रखी गई है, जिसमें 379 रुपये कैटरिंग चार्ज भी लगाए जाएंगे। इस ट्रेन से भोपाल से दिल्ली के बीच की दूरी कम समय में बेहद आसान हो जाएगी।