newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Varun Gandhi : मैं आपका था, हूं और रहूंगा…वरुण गांधी ने टिकट कटने के बाद पीलीभीत की जनता के नाम लिखा भावुक पत्र

Varun Gandhi : वरुण ने लिखा, आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने आज पीलीभीत की जनता के लिए एक लिखा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए पत्र में वरुण गांधी ने बहुत सी भावुक कर देने वाली बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।’

वरुण ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सालों पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत बड़ा योगदान है। भले ही कोई कीमत चुकानी पड़े, आपकी सेवा करता रहूंगा। मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा- भाग से बहुत ऊपर है। मैं आपका था, हूं और रहूंगा। बीजेपी ने इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। पीलीभीत में पहले चरण के तहत वोटिंग होगी। यहां पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद ऐसी चर्चा थी कि वो पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कल ही उनके निजी सचिव की ओर से इस संबंध में बयान जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया था। निजी सचिव के बयान के अनुसार वरुण पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे और वो अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव में सुलतानपुर में प्रचार करेंगे।