
नई दिल्ली। गुजरात में महिसागर नदी पर बना वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक बीच से टूट गया। जिस समय यह हादसा हुआ कई वाहन पुल से गुजर रहे थे। पुल टूटने के चलते 4 से 5 गाड़ियां नदी में जा गिरीं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों समेत एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नदी से गाड़ियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा घटना की जांच कराए जाने का आदेश दिया है।
STORY | 4 vehicles fall into river as bridge collapses in Vadodara; 4 persons rescued
READ: https://t.co/uGwfaZEUuL
VIDEO: pic.twitter.com/lSl1i8hDr0
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
इस घटना में कुल कितने लोग नदी में गिरे इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है। नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति बह तो नहीं गया। घटनास्थल से जो फोटो सामने आई है उसमें एक टैंकर पुल से आधा लटका हुआ दिखाई दे रहा है। घटना सुबह लगभग 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस पुल का निर्माण सन् 1981 में कराया गया था हालांकि 1985 में खोला गया था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुल काफी जर्जर हालत में था। इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा टूटे हुए पुल का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि गंभीरा पुल लंबे समय से खराब हालत में था। इसको लेकर प्रशासन से कई बार शिकायतें की गईं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन ने लापरवाही करते हुए न तो पुल पर आवाजाही में रोक लगाई और न ही नए पुल के निर्माण का फैसला किया गया जिसके चलते यह हादसा हो गया। उधर, इस पुल के टूट जाने से लोगों को अब वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा आने जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।