newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Venkatesh Prasad: नूपुर शर्मा के विरोध में उतरे पाकिस्तानी, वेंकटेश प्रसाद ने लगाई ऐसी लताड़ कि ट्वीट डिलीट कर हुआ ‘नौ दो ग्यारह’

Venkatesh Prasad: कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स नूपुर शर्मा को लेकर अपनी मंद बुद्धी का परिचय देते हुए विवादित बातें कह रहे हैं। अब ऐसे लोगों को जवाब देने का जिम्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने उठा लिया है।

नई दिल्ली। इन दिनों भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद काफी सुर्खियों में हैं। कई लोग उनके इस बयान को गलत बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी तादाद में अब आम और खास आदमी भी उनके समर्थन में आने लगे हैं। इससे पहले अगर बात करें नूपुर शर्मा के विरोध की तो यह जगजाहिर है कि उनका विरोध मुस्लिम संगठनों और हिंदू धर्म के खिलाफ रहने वाले लोग कर रहे हैं। कई लोग उनके विरोध में सीमाएं लांघ कर अनाप-शनाप बयानबाजी भी कर रहे हैं। इन सब के बाद नूपुर शर्मा ने एक चैनेल से बात करते हुए व उनके विरोध करने वालों को चुनोती देते हुए कहा कि अगर मेरी बात गलत है, तो कोई इस्लाम का जानकार और वरिष्ठ व्यक्ति उनसे चर्चा करे। इसके बाद अगर उनकी बात गलत साबित होती है, तो वो माफी मांग लेंगी। लेकिन अब तक उनके इस बयान के बाद कोई भी इस्लाम के जानकार चर्चा के डर के कारण उनका जवाब नहीं दे रहा है।

nupur sharma

पाकिस्तानी नूपुर शर्मा मामले में अड़ा रहे टांग

नूपुर शर्मा के विरोध में कट्टर इस्लामिक देश और अपने पागपल वाली नीतियों व धार्मिक कट्टराता के लिए जाना जाने वाले देश पाकिस्तान अपनी टांग अड़ाने से बाज नहीं आ रहा है। कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स नूपुर शर्मा को लेकर अपनी मंद बुद्धी का परिचय देते हुए विवादित बातें कह रहे हैं। अब ऐसे लोगों को जवाब देने का जिम्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने उठा लिया है। बता दें कि वेंकटेश प्रसाद नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी दिलाने वाले प्रर्दशन के बाद उनके समर्थन में आने से चर्चा में आए थे।

अगली गेंद पर मैने घमंड उखाड़ फैका था- वेंकटेश प्रसाद 

Venkatesh Prasad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक ट्वीट किया था। जिसके बाद कई मंद बुद्धी पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स उनको उल्टा-पुल्टा कह रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी मुराद नाम का सोशल मीडिया यूजर्स ने वेंकटेश प्रसाद के खिलाफ कटाक्ष किया और उन्हें 1996 में विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई याद दिलाई। अब इसके बाद क्या था, इस पाकिस्तानी यूजर्स की वेंकटेश प्रसाद ने जमकर ऐसी खरी-खोटी सुनाई कि मुराद नाम का यह यूजर अपना ट्वीट डिलीट कर नौ दो ग्यारह हो गया। मुराद को जवाब देते हुए वेंकटेश ने कहा कि “यश डियर मुराद, आई डू। तुमने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वह बहुत ही घमंडी दिख रहा है। तुम्हें अगली गेंद को देखना चाहिए कि कैसे घमंड को उखाड़ फेंका था।” अब वेंकटेश प्रसाद का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।


आमिर और वेंकटेश के बीच हुई थी जुबानी जंग

1996 के विश्व कप में भारत के द्वारा दिए लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने विस्फोटक शुरुआत की। सोहेल ने सईद अनवर के साथ मिलकर महज 11 ओवर में 84 रन जोड़ दिए। इसी बीच उस वक्त भारत के गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद बॉलिंग कराने आए। आमिर सोहेल ने उनके ओवर में भी चौका लगाया और वेंकटेश को स्लेज भी किया। इसके बाद उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को इशारा किया किया कि वो एक बार फिर से वहीं पर गेंद को मारेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वेंकटेश प्रसाद ने अलगी गेंद पर सोहेल को बोल्ड कर उसी के अंदाज में आमिर सोहेल को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। ये वाक्या आज भी लोगों को याद है।