नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास वायु प्रदूषण बहुत ही गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 481 दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में ये 400, नोएडा में 384, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 320 रहा। दिल्ली में रविवार रात को ही एक्यूआई 475 हो गया था। गंभीर वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में धुंध की मोटी चादर छाई दिखी। इस धुंध के कारण दृश्यता कम होने से कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकीं। वहीं, कोढ़ में खाज की तरह दिल्ली और आसपास गंभीर प्रदूषण के बीच पंजाब के 400 खेतों में किसानों की तरफ से पराली जलाने की खबर भी आई है। इसका धुआं अगर दिल्ली की तरफ आया, तो प्रदूषण कम होने में बड़ी बाधा आ सकती है।
VIDEO | Thick layer of smog blankets Delhi-NCR as Air Quality Index (AQI) remains is ‘severe’ category in several parts. Visuals from Dhaula Kuan area.#AQI #DelhiAQI #WeatherUpdate
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CkYtquBEdU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2024
#WATCH | Trains’ movement continues amid smog in Delhi. Visuals from New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/thUnXHYD0i
— ANI (@ANI) November 18, 2024
दिल्ली में लगातार प्रदूषण और एक्यूआई के 450 से ज्यादा रहने के कारण ग्रैप-4 के नियम लागू किए गए हैं। दिल्ली में 9वीं तक और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल जाना होगा। अगर प्रदूषण और गंभीर स्थिति में पहुंचता है, तो इनके लिए भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा सकती हैं। वहीं, दिल्ली और आसपास बहुत गंभीर प्रदूषण होने पर सुप्रीम कोर्ट आज कोई बड़ा आदेश दे सकता है। दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। पिछली बार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण कम न होने पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सरकारों को फटकार लगाई थी।
VIDEO | Dense #fog on Delhi-Jaipur Highway reduces visibility affecting traffic.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/cChYcJEGW5
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2024
VIDEO | Delhi witnesses thick fog cover. Early morning visuals from India Gate area.#DelhiWeather #WeatherUpdate
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TsqDvOTgtu
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2024
दिल्ली में हर साल ठंड के मौसम में जबरदस्त प्रदूषण होता है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में किसानों के पराली जलाने और दिल्ली में आने वाली दूसरे राज्यों की डीजल गाड़ियों की वजह से देश की राजधानी और आसपास प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। हर बार प्रदूषण बढ़ने पर ग्रैप के नियम लागू होते हैं, लेकिन जहरीली हवा से स्थायी निजात दिलाने के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दिल्ली की सरकार इस प्रदूषण का ठीकरा पड़ोसी राज्यों पर फोड़ती है। वहीं, केंद्र सरकार का कहना होता है कि उसके अख्तियार में जो भी है, वैसा कदम उठाती है। मसलन केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही पराली जलाने पर जुर्माने की रकम को बढ़ाकर दोगुना किया है।