
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फर्जी खबरों और जानकारियों को भारत के विकास के खिलाफ हमले का नया तरीका बताया है। उप राष्ट्रपति ने बुधवार को भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के युवा अफसरों को संबोधित करते हुए ये कहा। उन्होंने कहा कि भारत की विकास की गाथा को रोकने वाली इन फर्जी सूचनाओं का सामना करना बहुत जरूरी है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि सूचना के मौजूदा हालात को देखते हुए अफसरों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सूचना सेवा के अफसरों को राष्ट्रवाद और लोकतंत्र का रक्षक बताया और कहा कि प्रभावी संचार की भूमिका आज काफी महत्व रखती है।
India is on the rise, but sinister designs are there, to set afloat a narrative against us.
This is another way of invasion.
We have to be alert.
We have to boldly neutralize it. @iis_now @IIMC_India pic.twitter.com/n0pSWPZeAX
— Vice President of India (@VPIndia) February 15, 2023
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत अभी निवेश और अवसरों के लिए बड़ी जमीन है। उन्होंने कहा कि विकास हो रहा है, लेकिन सूचनाओं की डंपिंग की जा रही है। सूचनाओं की डंपिंग को धनखड़ ने आक्रमण का नया तरीका करार दिया। उन्होंने कहा कि अफसरों को इससे निपटने और फर्जी सूचनाओं को बेअसर करने के लिए साहसिक और प्रभावी कदम उठाने होंगे। ऐसे में सतर्कता बरतने पर उप राष्ट्रपति ने जोर दिया। उन्होंने युवा अफसरों से कहा कि इन दिनों चीजें एक सेकेंड में वायरल होती हैं। ऐसे में आज के दौर में चौकन्ना रहने की सख्त जरूरत है।
जगदीप धनखड़ ने अफसरों से कहा कि हमारे पास अब देर से प्रतिक्रिया देने की सुविधा नहीं बची है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भ्रामक सूचनाओं से जूझने और टीका संबंधी लोगों की हिचकिचाहट को दूर करने में आईआईएस अफसरों की भूमिका की तारीफ भी की। धनखड़ ने कहा कि सूचना सेवा के अफसर सरकार के मीडिया प्रबंधक होते हैं। वे सूचना के प्रसार के साथ सरकारी नीतियों को भी आम जनता तक पहुंचाते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण संचार की वे कड़ी हैं। इसी कड़ी को और मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया।