नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी रियर व्यू मिरर देखकर भारत की गाड़ी चला रहे हैं। जिसकी वजह से गड़बड़ियां हो रही हैं। सबकुछ ठप हो गया है। अब राहुल गांधी को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसी रियर व्यू मिरर का इस्तेमाल करते हुए तगड़ा जवाब दिया है। उप राष्ट्रपति धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि देश के संस्थानों पर धब्बा लगाने वालों और इनको कलंकित करने वालों की पहचान करने के लिए रियर व्यू मिरर देखना जरूरी है। रक्षा संपदा सेवा अफसरों के बैच को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि गुमराह आत्माएं देश की क्षमता और उपलब्धियों को लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्होंने देश को सर्वप्रथम रखने की नसीहत भी दी।
I will make one appeal.
Whatever be the challenge, whatever be the temptation,
Always keep your nation first. pic.twitter.com/KnKd6jPuDh
— Vice President of India (@VPIndia) June 6, 2023
जगदीप धनखड़ ने कहा कि रियर व्यू मिरर देखना होगा और फिर पता चलेगा कि कौन लोग हैं, जो देश के प्रति झुकाव नहीं रखते। धनखड़ ने कहा कि हमें उनके बारे में पता लगेगा, जो हमारे संस्थानों को बदनाम और तबाह करने निकले हैं। जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप रियर व्यू मिरर इसलिए देखते हैं, ताकि हादसा करने निकले लोगों की पहचान कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के भीतर और बाहर कुछ लोग हमें परखने की कोशिश करते रहते हैं। हकीकत ये है कि साल 2047 तक भारत दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा। उप राष्ट्रपति ने कहा कि हम दूसरों को हमें परखने की मंजूरी नहीं दे सकते। कुछ लोगों को भारत का उदय पच नहीं रहा है।
राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र सरकार और आरएसएस को भारत के लिए भविष्य देखने में अक्षम भी बताया था। इससे पहले भी जगदीप धनखड़ नाम लिए बिना कई बार राहुल गांधी को खरी-खरी सुना चुके हैं। जगदीप धनखड़ उप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की है। संविधान के बड़े जानकार भी माने जाते हैं।