
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज चूरू जिले के सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम पहुंच कर बालाजी के दरबार मे धौक लगाकर मन्नत का नारियल बांधकर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। हेलीपैड पर सांसद राहुल कस्वा, नेता उपप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने उपराष्ट्रपति की अगवानी कर माला पहनाकर स्वागत किया। फिर काफिले के साथ मन्दिर पहुंचे जहां पर मन्दिर परिसर में हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी व पुजारी परिवार के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति का बालाजी की प्रतिमा भेंट कर व शाल ओढ़ाकर किया स्वागत।
हैलीपेड पर राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश, सांसद राहुल कस्वा व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एडीएम भागीरथ साख, जिला प्रमुख वंदना आर्य व अन्य भाजपा नेताओं ने उपराष्ट्रपति का माला पहनाकर स्वागत किया। हेलीपैड से मन्दिर पहुंचने पर मुख्य द्वार पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी, महावीर पुजारी, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस दौरान धनखड़ ने लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
मन्दिर के अंदर पुजारी परिवार के सदस्यों ने बालाजी की प्रतिमा भेंटकर व शाल ओढ़ाकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।मन्दिर में पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, प्रधान मनभरी देवी,बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल भाजपा एस सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।