
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त की तारीख घोषित की है। चुनाव आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की कि मतगणना अगर जरूरी हो तो उसी दिन की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस साल 16वें उप राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य हैं, राज्यसभा के 12 नामित सदस्य हैं और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य हैं। इस तरह इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 788 सदस्य हैं।
इसमें प्रत्येक सदस्य के वोट की वैल्यू एक ही होती है। केंद्र सरकार की सलाह पर चुनाव आयोग रोटेशन पर इसके लिए लोकसभा और राज्य सभा के महासचिव की नियुक्ति रिटर्निग ऑफिसर के रूप में करता है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव रिटर्निग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग ने साथ ही यह स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दल अपने सांसदों को उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई व्हीप जारी नहीं कर सकते हैं।
ECI announces schedule for Vice President Election
1️⃣5th July issue of notification
2️⃣19th July last date for filing of nomination
3️⃣20th July scrutiny will be done
4️⃣22nd July last date for withdrawal of nomination
5️⃣6th August voting will be held
6️⃣10th August VPs Term expires pic.twitter.com/lOaWprQ7aD— DD News Odia (ଓଡିଆ) (@DDOdiaNews) June 29, 2022