newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RCB Victory Parade Stampede Case : बिना इजाजत विक्ट्री परेड की घोषणा, भगदड़ के लिए आरसीबी ही जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, विराट कोहली का भी जिक्र

RCB Victory Parade Stampede Case : कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट से अपनी इस रिपोर्ट को गोपनीय रखने की बात कही थी मगर हाईकोर्ट ने कहा कि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। याद दिला दें कि भगदड़ की इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले में आरसीबी टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया था, कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हुई थी।

नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को मची भगदड़ मामले की जांच रिपोर्ट कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में सरकार ने भगदड़ के लिए आईपीएल फ्रेंचाइची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को ही जिम्मेदार बताया है। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि आरसीबी ने पुलिस की अनुमति के बिना ही सोशल मीडिया के जरिए विक्ट्री परेड का ऐलान कर दिया और लोगों को आमंत्रित किया। इस रिपोर्ट में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी जिक्र है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीम के प्रमुख खिलाड़ी, विराट कोहली का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि आरसीबी आईपीएल की जीत का जश्न 4 जून 2025 को बेंगलुरु में बेंगलुरु के लोगों और प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती है। इसके बाद आरसीबी की तरफ से 4 जून को दोपहर 3:14 बजे एक और पोस्ट किया गया जिसमें बताया गया कि शाम 5 से 6 बजे के बीच विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड निकाली जाएगी। इसके बाद स्टेडियम के बाहर अचानक लाखों की संख्या में आरसीबी समर्थक इकट्ठा हो गए जिससे वहां भगदड़ मच गई थी।

हालांकि कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट से अपनी इस रिपोर्ट को गोपनीय रखने की बात कही थी मगर हाईकोर्ट ने कहा कि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। याद दिला दें कि भगदड़ की इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले में आरसीबी टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया था, कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हुई थी। हालांकि बाद में उनको जमानत मिल गई थी। भगदड़ की इस घटना की कुछ पूर्व खिलाड़ियों समेत कई अन्य लोगों ने कड़ी निंदा की थी। यहां तक कि इस मामले में बीसीसीआई को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था।