नई दिल्ली। अब बातों से काम नहीं चलेगा, सड़कों पर उतरा होगा…ये कहना है मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वहीं, बागेश्वर धाम वाले पंडित हैं जो लगातार भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग करते हुए आए हैं। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि भारत हिंदुओं का है ऐसे में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। काफी समय से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की अपील करने वाले धीरेंद्र शास्त्री का अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो लोगों से सड़कों पर उतरने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…
बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो लोगों से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिन्दू कब जागेंगे। अब बातों से काम नहीं चलेगा, बहुत बातें कर ली, हमने भी बहुत कुछ कहा और भी लोग यहां खड़े होकर बहुत कुछ कह चुके हैं। लेकिन अब सड़कों पर उतरना होगा। अब बाहर निकलकर सनातन के लिए कुछ करना होगा, न केवल पुरुष बल्कि महिलाओं को भी सनातन के लिए खड़ा होना होगा। अब इस वीडियो को देखकर माना जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का बिगुल फूंक चुके हैं।
“अब बातों से काम नहीं चलेगा, सड़कों पर उतरना होगा”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये Video हुआ Viral#dheerendrashastri #BageshwarDhamSarkar #viral pic.twitter.com/MKYw5oGRvr
— News24 (@news24tvchannel) March 13, 2023
मिली है 1 करोड़ की चुनौती
बीते दिनों आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 1 करोड़ की चुनौती दी थी और कहा था कि भारत में अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। अगर पर्ची वाले बाबा (धीरेंद्र शास्त्री) जो मंच से भूत-प्रेत भी भगा रहे हैं वो अगर मेरी लिखी पर्ची की बात अपनी पर्ची में बता देंगे तो मैं उन्हें 1 करोड़ दूंगा लेकिन अगर वो ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो उन्हें हमें 11 लाख रुपए देने होंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चुनौती देते हुए आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा ने ये भी कहा कि भारत सरकार को इस तरह का अंधविश्वास फैलाने वाले बाबाओं के खिलाफ मंत्रालय बनाना चाहिए। ताकि उन पर एक्शन हो सके।
1 करोड़ की चुनौती पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
1 करोड़ की चुनौती मिलने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वो किसी के फरमाइशी गीत नहीं है…वो कई बार चैलेंज स्वीकार कर जवाब दे चुके हैं लेकिन वो अब यही नहीं करते रहेंगे। चैलेंज देकर ये लोग सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं।