newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जब मंच पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने दिखाया अपने गाने का टैलेंट, गायिका के साथ मिलाए सुर से सुर

वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल विख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सुर ताल मिलाते हुए दिखाई दे रहे है। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में एकदम मालिनी अवस्थी के साथ सुर से सुर मिल रहे है। चकित करने वाली बात है कि वो ”प्रीतम चलूं तुम्हारे संग” सॉन्ग में उनके पूरी लय के साथ गाते है।

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल अक्सर चर्चा में बने रहते है। खासकर अर्जुन मेघवाल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब साल 2014 में साइकिल से संसद पहुंचे थे। तब से लेकर अब तक वो साइकिल से संसद  जा रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री का एक और हुनर सामने आया है। जिससे देखकर हर कोई चकित है। दरअसल अर्जुन मेघवाल ने अपने गाने का टैलेंट प्रस्तुत किया है। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ”पद्मश्री से सम्मानित विश्व विख्यात लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी जी जब भी गाती हैं, लोकरंग को जीवंत कर देती हैं! आपके गीतों ने बीकानेर वासियों को अवध व पूर्वांचल की साझा संस्कृति से मंत्रमुग्ध कर लिया।”

वहीं सोशल मीडिया पर अर्जुन मेघवाल और मालिनी अवस्थी की इस जुगलबंदी की जमकर प्रशंसा हो रही है। यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है और शेयर भी कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल विख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सुर ताल मिलाते हुए दिखाई दे रहे है। करीब 3 मिनट के इस वीडियो में एकदम मालिनी अवस्थी के साथ सुर से सुर मिल रहे है। चकित करने वाली बात है कि वो ”प्रीतम चलूं तुम्हारे संग” सॉन्ग में उनके पूरी लय के साथ गाते है। बता दें कि बीकानेर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के दौरान उन्हें अपनी संगीत से महफिल लूट ली।

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाने खत्म होने के बाद मंच से ही केंद्रीय मंत्री के गाने की खुलकर तारीफ की। जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल को गायिकी का काफी शौक हैं। वह अलग-अलग मौकों जैसे धर्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भजन गा चुके है।