
नई दिल्ली। कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आज यानी 7 जुलाई को ही विक्रम बत्रा ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान गवा दी थी। विक्रम को देश की सेवा में जान न्योछावर करने के लिए कई वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। भले ही कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी लेकिन आज भी कोई है, जो उनकी यादों के सहारे अपना जीवन गुजार रहा है। हम बात कर रहे हैं कैप्टन बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा की, जो आज भी बिना शादी के अपना जीवन गुजार रही हैं।
Captain Vikram Batra
07 July 1999
Jammu and Kashmir Rifles (JAK RIF)
KargilCaptain Vikram Batra displayed most conspicuous courage & valour in the face of enemy. Awarded with the Param Vir Chakra #PVC. (Posthumous).
We pay our tribute.https://t.co/5NUsCsrFW6 pic.twitter.com/FsmX8arSRK
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 7, 2023
मनसा देवी मंदिर में मांग में भरा था सिंदूर
कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल दोनों की एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन डिंपल के घरवाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे। दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी के कॉलेज में हुई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों की आंखें चार हो गई थी। खुद डिंपल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि किस्मत हमें मिलाना चाहती थी, और शायद इसी वजह से हम दोनों एमए अंग्रेजी का कोर्स पूरा नहीं कर पाए थे। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने एक बार मनसा देवी मंदिर में परिक्रमा की और डिंपल की मांग भी भरी थी। विक्रम की शहादत के बाद आज भी डिंपल उनकी यादों के सहारे खुशी से जिंदगी गुजार रही हैं और स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही हैं।
आज भी विक्रम के परिवार से जुड़ी हैं डिंपल
विक्रम और डिंपल दोनों ने माता-पिता ने उन्हें शादी करने लिए समझाया लेकिन उन्होंने ठान लिया कि वो शादी नहीं करने वाली। विक्रम ने पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डिंपल और विक्रम दोनों शादी करना चाहते थे और हम दोनों की शादी के लिए बिल्कुल तैयार थे। आज भी डिंपल साल में दो बार हमारे जन्मदिन पर फोन करती है और हमसे जुड़ी है। डिंपल घर और रिश्ते चलाने वाली लड़की है, जिसने विक्रम के जाने के बाद भी हमारा साथ नहीं छोड़ा।