newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaishali : भीम आर्मी के नेता की हत्या के बाद बिहार के वैशाली में फिर भड़क उठी हिंसा की आग

Vaishali : वैशाली जिले के राकेश पासवान की हत्या से नाराज लोगों ने रास्ते में पड़ने वाली कई दुकानों घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस फोर्स भी नाकाफी नजर आई। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के भी लालगंज पहुंचकर राकेश पासवान के परिजन से मिलने की संभावना है। मृतक पारस की रालोजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है। 

वैशाली। अभी कुछ दिनों पहले बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद बिहार पुलिस पर सवाल उठे थे पर एक बार फिर बिहार में भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिंसा की खबरें आ रही हैं। दरअसल, बिहार के वैशाली जिले में भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या के बाद शुक्रवार को लालगंज में तनावपूर्ण माहौल है। परिजन राकेश पासवान का शव लेकर गांव से बसंता जहानाबाद घाट के लिए निकले। इस दौरान समर्थकों ने तिनपुलवा चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। इस दौरान समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ कर हिंसा की घटना को अंजाम दिया।

आपको बता दें कि वैशाली जिले के राकेश पासवान की हत्या से नाराज लोगों ने रास्ते में पड़ने वाली कई दुकानों घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस फोर्स भी नाकाफी नजर आई। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के भी लालगंज पहुंचकर राकेश पासवान के परिजन से मिलने की संभावना है। मृतक पारस की रालोजपा का कार्यकर्ता बताया जाता है।

गौरतलब है कि वह बिहार के राकेश पासवान की हत्या के बाद गुरुवार शाम से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। गुरुवार को भी गुस्साए समर्थकों ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद लालगंज में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। शुक्रवार सुबह परिजन राकेश का शव लेकर तीन पुलवा चौक पर बैठ गए। इस दौरान भीम आर्मी के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जब राकेश की शवयात्रा निकली तो बड़ी संख्या में लोग उसमें शामिल हुए। लोग सड़कों पर ही हंगामा मचा रहे हैं।