newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar Viral Video: अफसर का पैर छूने के लिए उठे बिहार के सीएम नीतीश कुमार!, वीडियो वायरल

Nitish Kumar Viral Video: नीतीश दरअसल इस वजह से पैर छूने की बात कहने लगे, क्योंकि उनको पहले बताया गया था कि पुल का काम फरवरी 2024 तक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार ने बाद में अफसर से साफ कहा कि और देरी नहीं होनी चाहिए। अफसर ने कहा कि इस साल पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में नीतीश कुमार एक अफसर के पैर छूने के लिए उठते दिख रहे हैं। पुल का काम इस अफसर को पूरा कराना है। वीडियो उस वक्त का है, जब नीतीश कुमार पटना के जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगनघाट के हिस्से का लोकार्पण करने गए थे।

वीडियो में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी दिख रहे हैं। वीडियो में सीएम नीतीश कुमार सोफे पर बैठे दिखते हैं। इस दौरान अचानक वो हाथ जोड़कर उठते हैं। नीतीश कुमार संबंधित अफसर से कहते हैं कि कहिए, तो आपका पैर छू लें। क्या चीज की जरूरत है बोलिए। आपको करके देना होगा सरकार को। इस साल करवा दीजिए। मेरी बात मानिए। नीतीश कुमार अफसर से ये भी कहते हैं कि थोड़ी दूर जाकर रुक जाना ठीक नहीं है। नीतीश कुमार के पैर छून की बात कहकर आगे आने पर संबंधित अफसर खुद हाथ जोड़ने लगता है और नीतीश कुमार को रोकता दिखता है। इस दौरान विजय सिन्हा भी कुछ कहते हैं। देखिए वीडियो।

बताया जा रहा है कि बाद में संबंधित अफसर ने नीतीश कुमार से कहा कि इस पुल का काम इस साल पूरा कर दिया जाएगा। नीतीश ने इस पर कहा कि इससे पटना आने में सुविधा होगी। पहले ये पुल बख्तियारपुर तक बन रहा था। नीतीश दरअसल इस वजह से पैर छूने की बात कहने लगे, क्योंकि उनको पहले बताया गया था कि पुल का काम फरवरी 2024 तक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार ने बाद में अफसर से साफ कहा कि और देरी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों भी एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने एक विभाग के अफसर के पैर छूने की बात कही थी और चर्चा में आए थे। बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। इस वजह से नीतीश कुमार और सहयोगी बीजेपी चाहते हैं कि विकास के काम तेजी से पूरे किए जाएं।