
बिजनौर। समाज में कई जगह इतना असंतोष फैला हुआ है कि लोग अपने बुजुर्गों तक की परवाह नहीं कर रहे। ताजा घटना यूपी के बिजनौर की है। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला छड़ी लेकर बुजुर्ग की पिटाई करती दिख रही है। इस महिला का नाम राजबाला और बुजुर्ग का नाम दाताराम है। बताया जा रहा है कि राजबाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। राजबाला के पति का नाम ऋषिपाल है। दाताराम ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसकी जांच हो रही है।
#बिजनौर में बुजुर्ग दाताराम को उनकी बहू राजबाला और बेटे ऋषिपाल ने डंडों से पीटा है
पुलिस से की गयी शिकायत में दाताराम ने कहा है कि छोटे बेटे के हिस्से की दादालाई जमीन पर ऋषिपाल दीवार बनाकर अवैध कब्जा करना चाहता है. दाताराम ने उसका विरोध किया तो उन्हें सरेआम लाठियों से पीटा गया pic.twitter.com/MfXuMriLJ3
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 5, 2025
मामला ये है कि दाताराम बिजनौर के स्वाहेड़ी के रहने वाले हैं। दाताराम के मुताबिक उन्होंने तीनों बेटों में संपत्ति का बंटवारा कर दिया। दाताराम ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बेटा ऋषिपाल अपने छोटे भाई की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। दाताराम के मुताबिक ऋषिपाल ने उनके छोटे बेटे के हिस्से पर कब्जा करने के लिए दीवार बनानी चाही। बेटे ऋषिपाल के इस कदम का बुजुर्ग दाताराम ने विरोध कर दिया। इससे ऋषिपाल और उसकी पत्नी राजबाला भड़क गए और जिसके नतीजे में बुजुर्ग दाताराम की पिटाई की गई।
वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग दाताराम पिटाई से बचने के लिए छड़ी को पकड़ते हैं। राजबाला उनके हाथ से फिर छड़ी छुड़ा लेती है। राजबाला के हाथ में लोहे का संबल भी था। बुजुर्ग को पीटने के दौरान वो इस संबल को फेंकती है और फिर पिटाई के बाद राजबाला संबल और छड़ी लेकर चल देती है। वीडियो में दिख रहा है कि राजबाला अपने ससुर दाताराम को हाथों से भी पीट रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने दाताराम की पिटाई का वीडियो बनाया। हैरत की बात है कि कैमरों के सामने भी महिला ने ससुर पर हाथ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी! दाताराम को उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा। पुलिस के मुताबिक दाताराम की पिटाई 3 अप्रैल को राजबाला ने की थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है।