newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Accident: उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में उतरकर रील बना रही युवती बही, Viral Video देखिए

Uttarkashi Accident: इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो आ चुके हैं, जब रील बनाते वक्त लोगों की जान खतरे में पड़ी है। नहरों में भी लोग गिरकर बह चुके हैं। फिर भी खतरों से खेलकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में युवती के बहने के बाद उम्मीद यही है कि लोग चंद लाइक, शेयर और व्यू के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे।

उत्तरकाशी। जैसे-जैसे मोबाइल फोन उन्नत हो रहे हैं और उनके कैमरों से बढ़िया वीडियो बनने लगा है, लोग रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने में भी आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के लिए रील बनाकर लाखों के व्यू और शेयर की चाहत जिंदगी पर भी कई बार भारी पड़ जाती है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुआ। यहां रील बनाने के चक्कर में एक युवती भागीरथी नदी में बह गई। खबर लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।

उत्तरकाशी में युवती के भागीरथी नदी में बह जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिख रहा है कि भागीरथी में युवती उतरती है और कुछ दूर खड़ी हो जाती है। इसके बाद वो भागीरथी नदी में और आगे जाने की कोशिश करती है। इसी कोशिश के दौरान तेज लहरों वाली भागीरथी नदी की लहर उसके पैरों के संतुलन को बिगाड़ देती है। नतीजे में युवती भागीरथी नदी में गिरती है। वीडियो में दिख रहा है कि बचने के लिए युवती हाथ-पैर मारती है, लेकिन उत्तरकाशी में भागीरथी की लहर इतनी तेज होती है कि वो युवती को बहा ले जाती है। ये घटना उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की है। युवती का पता न चलने के कारण माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है। देखिए दर्दनाक हादसे का वायरल वीडियो।

इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो आ चुके हैं, जब रील बनाते वक्त लोगों की जान खतरे में पड़ी है। नहरों में भी लोग गिरकर बह चुके हैं। फिर भी खतरों से खेलकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों ही लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर उन्नाव के पास कुसुंभी में एक युवक ने रेल की पटरी के बीच में लेटकर ट्रेन को अपने ऊपर से गुजरने दिया। रील सामने आने के बाद रंजीत चौरसिया नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में युवती के बहने के बाद उम्मीद यही है कि लोग चंद लाइक, शेयर और व्यू के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे।