newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार के सासाराम में 100 और 10 रुपए की नोटों की गड्डियां बटोरने नहर में कूदे लोग, Video वायरल

नोट आखिर किसके हैं और कौन इन्हें नहर में फेंक गया, ये सवाल अब उठ रहा है। क्या किसी भ्रष्टाचारी ने जांच एजेंसियों के डर से नहर में 100 और 10 रुपए की गड्डियां फेंकीं या गलती से किसी ने नहर में नोट फेंक दिए? बिहार में भ्रष्टाचार की तमाम घटनाओं में जांच एजेंसियों ने नोटों की तमाम गड्डियां बरामद की हैं।

सासाराम। बिहार आजकल अलग-अलग कारणों से चर्चा में है। ताजा मामला सासाराम का है। यहां एक नहर में नोटों की गड्डियां उतराती मिलीं। जिसके बाद स्थानीय लोग नहर में कूद पड़े। 100 और 10 रुपए की इन गड्डियों को बटोरने के लिए होड़ लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक सासाराम पुलिस कह रही है कि अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। ताजा खबर ये है कि अभी ये भी नहीं पता चला है कि नहर में नोटों की जो गड्डियां उतराती मिलीं, वो असली नोट थे या नकली।

सासाराम में नहर में नोटों की गड्डियां मिलने की घटना शहर के मुरादाबाद इलाके की है। यहां शनिवार को लोगों ने नहर में नोटों की गड्डियां उतराती देखीं। देखते ही देखते जंगल के आग की तरह खबर फैल गई कि नहर में नोट हैं। फिर क्या था। लोग नहर में कूद पड़े। हाथों में भर-भरकर नोटों की गड्डियां ले जाते लोग दिखे। कुछ लोगों ने तो अपनी बनियान और पैंट उतारे और उनको झोला बनाकर नोटों की इन गड्डियों को बटोरा। देर तक मुरादाबाद इलाके में नहर में उतरे लोग नोटों की तलाश करते दिखाई दिए। इस दौरान मौके पर पुलिस भी नहीं थी।

sasaram note bundle found in canal 1

नोट आखिर किसके हैं और कौन इन्हें नहर में फेंक गया, ये सवाल अब उठ रहा है। क्या किसी भ्रष्टाचारी ने जांच एजेंसियों के डर से नहर में 100 और 10 रुपए की गड्डियां फेंकीं या गलती से किसी ने नहर में नोट फेंक दिए? बिहार में भ्रष्टाचार की तमाम घटनाओं में जांच एजेंसियों ने नोटों की तमाम गड्डियां बरामद की हैं। अगर नहर से निकले नोट असली पाए जाते हैं, तो इस तरह की आशंका को और बल मिलेगा। फिलहाल उम्मीद है कि अब तक नहर में नोट मिलने के बारे में चुपचाप बैठी पुलिस जरूर इस दिशा में कदम उठाएगी।