newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वीरेंद्र सहवाग ने किया ऐलान, खिलाड़ी की हो रही जमकर तारीफ

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा था कि इस हादसे के पीछे जिस किसी भी लापरवाही सामने आई, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैं खुद इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से दुखित हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है।

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के भेंट चढ़ गई। इस दुर्घटना की जद में आकर अब तक 288 लोगों के मौत की खबर है। वहीं घायलों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा बोगियों में अभी और भी शव फंसे हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हादसे की सीबीआई जांच की बात कही है। अब सीबीआई इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की जांच करेगी। इससे पहले गत शनिवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे वाली जगह पहुंचे थे और उन्होंने खुद हर एक चीज का मुआयना किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री कटक के अस्पताल में उपचाराधीन यात्रियों से भी मिले थे।

TRAIN ACCIDENT

पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा था कि इस हादसे के पीछे जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैं खुद इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से दुखित हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस दुर्घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है। वहींं रेलवे ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का चालक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि उसका उपचार चल रहा है। अब ऐसे में इस हादसे के पीछे की असल सच्चाई क्या है ? यह तो फिलहाल जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस दुर्भाग्यूपर्ण रेल हादसे पर कई गणमान्य हस्तियां सोशल मीडिया पर दुख जता रही हैं, जिसमें अब वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ गया है। आइए, आगे आपको  विस्तार से बताते हैं कि  उन्होंने क्या कुछ कहा है?

Balasore Train Accident

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने इस हादसे पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग.स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा प्रदान करता हूं। स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले स्वयंसेवक। हम इसमें साथ हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

वहीं, इंस्टा के अलावा सहवाग ने ट्वीटर पर भी इस हादसे का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह छवि हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधामें मुफ्त शिक्षा प्रदान करता हूं।

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ