newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament new building: ‘न्यू पार्लियामेंट’ की फोटो आई सामने, अंदर ऐसा कुछ दिखाई देगी संसद, आपने देखी Latest Photos

Parliament new building: आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश कर सकती है।

नई दिल्ली। हर कोई लंबे वक्त से नई संसद भवन की फोटो देखने के लिए बेताब था। सभी इसका चीज का इंतजार कर रहे थे, कि प्रधानमंंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘न्यू पार्लियामेंट’ के कैसा देखेगा। लेकिन आज उन सभी का इंतजार खत्म हो गया हैं। दरअसल ‘न्यू पार्लियामेंट’ की तस्वीरें सामने आई है। संसद के दोनों सदनों की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर आ गई है। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के अंदर का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर नई संसद भवन की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संसद के दोनों सदन बनकर तैयार हो गए हैं। ऐसी में उम्मीद है कि जल्द ही इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।

New Parilament

फोटो में देखा जा सकता है कि नए संसद भवन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। बता दें कि नई संसद में एक हजार तक सांसदों के बैठने के इंतजाम होगा।  माना ये भी जा रहा है कि इस बार संसद का बजट सत्र 2023 न्यू पार्लियामेंट में हो सकता है। यानी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार  बजट संसद की नई बिल्डिंग में पेश कर सकती है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नए संसद भवन नवंबर-दिसंबर तक निमार्ण पूरा कर लिया जाएगा।

Rajya Sabha New

संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। अब ऐसा संभंव होता दिखाई दे रहा है कि बजट सत्र नई संसद भवन में हो सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश कर सकती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद लोकसभा और राज्यसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। ये भी बताते चले कि देश के सबसे सर्वोच्च पद यानि राष्ट्रपति पद आसीन होने के बाद उनका पहला भाषण होगा।