
नई दिल्ली। हर कोई लंबे वक्त से नई संसद भवन की फोटो देखने के लिए बेताब था। सभी इसका चीज का इंतजार कर रहे थे, कि प्रधानमंंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘न्यू पार्लियामेंट’ के कैसा देखेगा। लेकिन आज उन सभी का इंतजार खत्म हो गया हैं। दरअसल ‘न्यू पार्लियामेंट’ की तस्वीरें सामने आई है। संसद के दोनों सदनों की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर आ गई है। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के अंदर का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर नई संसद भवन की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संसद के दोनों सदन बनकर तैयार हो गए हैं। ऐसी में उम्मीद है कि जल्द ही इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।
फोटो में देखा जा सकता है कि नए संसद भवन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। बता दें कि नई संसद में एक हजार तक सांसदों के बैठने के इंतजाम होगा। माना ये भी जा रहा है कि इस बार संसद का बजट सत्र 2023 न्यू पार्लियामेंट में हो सकता है। यानी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट संसद की नई बिल्डिंग में पेश कर सकती है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नए संसद भवन नवंबर-दिसंबर तक निमार्ण पूरा कर लिया जाएगा।
संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। अब ऐसा संभंव होता दिखाई दे रहा है कि बजट सत्र नई संसद भवन में हो सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश कर सकती है।
New Parliament of India is ready to function! ??
The President of India will address the Joint Session on 31st Jan 2023 from New Lok Sabha Chamber.
Visuals of look of the New Lok Sabha and Rajya Sabha Chamber (? via GOI’s Central Vista Website) ? pic.twitter.com/pXjoqP8Scr
— Soma Sundaram ?? (@isomasundaram72) January 20, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद लोकसभा और राज्यसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। ये भी बताते चले कि देश के सबसे सर्वोच्च पद यानि राष्ट्रपति पद आसीन होने के बाद उनका पहला भाषण होगा।
Budget Session, 2023 of Parliament will commence from 31 January and continue till 6 April with 27 sittings spread over 66 days with usual recess. Amid Amrit Kaal looking forward to discussions on Motion of Thanks on the President’s Address, Union Budget & other items. pic.twitter.com/IEFjW2EUv0
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 13, 2023