newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विशाखापट्टनम में फिर से गैस लीक होने की खबर से मचा हड़कंप, 5 किमी दायरे से हटाए गए लोग

गुरुवार देर रात एक बार गैस लीक ने विशाखापट्टनम में हड़कंप मचा दिया था। एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में दोबारा स्टाइरीन गैस रिसाव हुआ। फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक, गुरुवार को जिस टैंकर से रिसाव के कारण हादसा हुआ था, उसी टैंकर से फिर गैस रिसने लगा।

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम स्थित केमिकल प्लांट में 24 घंटे के भीतर दो बार गैस लीक होने की खबर सामने आई। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार गैस लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा रात में ही 5 किलोमीटर के दायरे में तमाम लोग इलाके से हटाए गए। हालांकि अब रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

Viskhapattanam

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात एक बार गैस लीक ने विशाखापट्टनम में हड़कंप मचा दिया था। एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में दोबारा स्टाइरीन गैस रिसाव हुआ। फायर विभाग के अफसरों के मुताबिक, गुरुवार को जिस टैंकर से रिसाव के कारण हादसा हुआ था, उसी टैंकर से फिर गैस रिसने लगा।

इसको लेकर प्रशासन का कहना है कि गैस लीक को निष्क्रिय करने के लिए गुजरात से आई पीटीबीसी केमिकल का इस्तेमाल जब तक नहीं किया जाता है, तब तक यानी अभी दो दिनों तक हटाए गए लोग अपने घरों में वापस न लौटे। गैस को निष्क्रिय करने की अगुवाई पुणे से आई एनडीआरएफ एक्सपर्ट की टीम कर रही है।

बता दें कि गुरुवार रात फिर से गैस रिसाव के बाद फायर ब्रिगेड की लगभग 60 गाड़ियां और कई कर्मचारी बचाव में लग गए। प्रशासन ने रात में ही 5 किलोमीटर के दायरे में हर किसी को हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया था। लोगों को तुरंत इलाके को खाली करने को कहा गया है।

हालांकि जैसे ही फिर से गैस लीक होने की खबर फैली, इलाके में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि इसबार प्रशासन सतर्क था। तभी तो रिसाव होते ही बचाव का काम शुरू हो गया। देर रात पीटीबीसी केमिकल को एयर इंडिया के स्पेशल कार्गो विमान से गुजरात से विशाखापट्टनम पहुंचाया गया है।

Vizag Gas

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार की सुबह जब स्टाइरीन गैस लीक हुई तब आसपास के गांव के लोग सो रहे थे। आंख खुली तबतक हवा में मिली खतरनाक गैस ने अपना काम कर दिया था। हर तरफ बदहवास देखी गई। बहुत से लोग सड़कों पर बेहोश पड़े थे। अबतक गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. कई बीमार बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला था कि गैस वॉल्व में दिक्कत आने के कारण गुरुवार सुबह 2.30 बजे गैस का रिसाव शुरू हुआ था। हालांकि, अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है।