
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ तुर्की के द्वारा पाकिस्तान का साथ दिए जाने पर हमारे देशवासियों में गुस्सा है। भारत की आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई पर तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन की आपूर्ति की। इसी गुस्से के मद्देनजर भारत में बॉयकॉट तुर्की की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में पुणे के सेब कारोबारियों ने तुर्की के सेबों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट तुर्की ट्रेंड चल रहा है। तुर्की से आने वाले सभी प्रकार के सामान पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए भी तुर्की ना जाने की बात भारतीय नागरिक कर रहे हैं। भारत में तुर्की का बॉयकॉट होना उसके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत बड़ा नुकसान साबित होगा।
#WATCH | Pune, Maharashtra: Following Turkey’s support for Pakistan amid recent tensions with India, Apple traders in Pune say they have decided to boycott Turkish apples
Suyog Zende, an apple trader at Pune’s APMC market, says, “We have decided to stop buying apples from… pic.twitter.com/tldXdCF4p7
— ANI (@ANI) May 13, 2025
पुणे के एपीएमसी मार्केट में सेब व्यापारी सुयोग जेंडे ने कहा कि हमने तुर्की से सेब खरीदना बंद करने का फैसला किया है क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। तुर्की के सेब के बजाय हम हिमाचल और अन्य क्षेत्रों के सेब खरीदना पसंद करेंगे। वहीं खुदरा ग्राहक भी कह रहे हैं कि उन्हें तुर्की के सेब नहीं चाहिए। सेब व्यापारी ने कहा कि लोगों के गुस्से को देखकर हमने भी तुर्की के सेबों का बहिष्कार करने का फैसला किया। तुर्की के सेब यहाँ 3 महीने तक बिकते हैं और यह कारोबार उनका लगभग 1200-1500 करोड़ रुपये का है।
#BoycottTurkey must understand that vast majority of Turkish people not being aware that Turkey is giving weapons to terrorist Pakistan to attack India is bigger issue and while they don’t know as per you but you certainly know.
Terrorism and tourism won’t go together. pic.twitter.com/foAesno9X9
— BhartiyNiveshak (BN Ka Parivar) (@BhartiyNiveshak) May 13, 2025
उधर, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई भारतीय जो छुट्टियों में तुर्की घूमने जाने का प्लान कर रहे थे उन्होंने भी अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। लोगों का कहना है कि जब तुर्की में भूकंप आया था, तो भारत उसकी मदद करने वाला पहला देश था, लेकिन उसने पाकिस्तान का साथ दिया। बता दे कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच तुर्की नौसेना का एक युद्धपोत टीसीसी बुकुकाडा कराची बंदरगाह पर पहुंचा था। वहीं युद्धपोत के कराची पहुंचने से पहले तुर्की के सी-130 एयरक्राफ्ट भी कराची में लैंड हुआ था।