हैदराबाद। ये खबर तेलंगाना के संगारेड्डी से है। लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले दौर का मतदान होना है। पूरे देश में होली के साथ ही चुनावी माहौल भी बना है। इस चुनावी माहौल में पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी को तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए दिन और रात एक कर रहे हैं। मोदी लगातार दक्षिण भारत का दौरा कर वहां के क्षेत्रीय दलों की जगह बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसका असर होता हुआ लग रहा है। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में रहने वाले नंदीकांति नरसिम्हलु नाम के शख्स पर मोदी फीवर चढ़ा हुआ है।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक नंदीकांति नरसिम्हलु के बेटे साई कुमार की जल्दी ही शादी होने वाली है। नरसिम्हलु के घर पर शादी की तैयारी की जा रही है। नंदीकांति ने बेटे की शादी में मेहमानों को बुलाना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने इसके लिए कार्ड छपवाए हैं। नंदीकांति नरसिम्हलु के बेटे की शादी के इस कार्ड में ही इस परिवार पर छाए मोदी फीवर के दर्शन हो रहे हैं। अखबार के मुताबिक नंदीकांति ने बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों से पीएम मोदी के लिए एक अपील की है।
नंदीकांति नरसिम्हलु ने बेटे की शादी के कार्ड में लिखा है कि उनको कोई भी गिफ्ट नहीं चाहिए। नंदीकांति ने शादी के कार्ड में लिखा है कि सबसे अच्छा गिफ्ट यही रहेगा कि आप पीएम नरेंद्र मोदी को वोट दें। 4 अप्रैल को पतनचेरु में नंदीकांति के बेटे साई कुमार की शादी होनी है। नरसिम्हलु ने अखबार को बताया कि अपनी 2 बेटियों की शादी उन्होंने पहले की, लेकिन पहली बार मोदी को वोट देने की अपील मेहमानों से की है। उन्होंने बताया कि जब ये आइडिया उन्होंने परिवारजनों के सामने रखा, तो सभी खुश हुए और उनको शादी के कार्ड में मोदी के लिए वोट वाली बात लिखने को कहा। अब देखना ये है कि नंदीकांति की अपील पर उनके कितने मेहमान बीजेपी के लिए वोट करते हैं।