newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP-CG Assembly Election: मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग, जानिए कहां किस दिग्गज को कौन दे रहा चुनौती

इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ को अपने पाले में रखने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जंग है। वहीं, मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी एड़ी और चोटी का जोर लगा रही है। जबकि, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस उसे पटकनी देने की कोशिश कर रही है।

भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 में से बाकी बची 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में पिछली बार कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद उनके समर्थक विधायक बीजेपी के साथ चले गए थे और फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बन गई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ में पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीता था। इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ को अपने पाले में रखने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जंग है। वहीं, मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी एड़ी और चोटी का जोर लगा रही है। जबकि, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस उसे पटकनी देने की कोशिश कर रही है। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए होने वाली वोटिंग में तमाम बड़े चेहरे भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

shivraj singh chauhan and kamalnath

मध्यप्रदेश की बात पहले करते हैं। यहां बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले कांग्रेस के विक्रम मस्ताल हैं। वहीं, छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने बंटी साहू को उतारा है। डबरा सीट से सिंधिया की करीबी इमरती देवी फिर बीजेपी उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस से सुरेश राजे हैं। दतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के अवधेश नायक चुनौती दे रहे हैं। इंदौर-1 सीट से कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। सुरखी सीट से बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस के नीरज शर्मा आमने सामने हैं। सोनकच्छ में कांग्रेस के दिग्गज सज्जन सिंह वर्मा के सामने बीजेपी के राजेश सोनकर हैं। हरदा सीट पर बीजेपी के कमल पटेल के मुकाबले कांग्रेस के रामकिशोर दोगने हैं। लहार सीट पर कांग्रेस के डॉ. गोविंद सिंह के सामने बीजेपी के अंबरीश शर्मा और नरेला में बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का सामना कांग्रेस के मनोज शुक्ला कर रहे हैं।

ts singhdeo and bhupesh baghel

अब छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में उतरे दिग्गजों को देख लेते हैं। पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल का सामना उनके भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल कर रहे हैं। दुर्ग सीट पर कांग्रेस सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू और बीजेपी के ललित चंद्राकर आमने-सामने हैं। साजा सीट पर कांग्रेस के रवींद्र चौबे से बीजेपी के ईश्वर साहू का मुकाबला होना है। भिलाई सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव और बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय आमने-सामने हैं। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास और बीजेपी के दिग्गज बृजमोहन अग्रवाल में टक्कर है। सक्ती सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास महंत और बीजेपी के खिलावन साहू चुनाव मैदान में हैं। बिलासपुर में कांग्रेस के शैलेश पांडेय और बीजेपी के अमर अग्रवाल हैं। बिल्हा में बीजेपी के धरमलाल कौशिक और कांग्रेस के सियाराम कौशिक में मुकाबला है। अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का मुकाबला बीजेपी के अनुराग सिंह देव से है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि किस्मत ने कहां किसका साथ दिया है।