newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Yadav: वृंदावन के कलाकारों पर चोरी का इल्जाम लगाया था, अब लालू के बेटे तेजप्रताप खुद आरोपों में घिरे!

वृंदावन से कलाकारों को लाने वाले दीपक ने बताया कि तेजप्रताप से उनकी पुरानी पहचान है। मंत्री ने होली पर कलाकारों को बुलाया था, लेकिन उनका पारिश्रमिक देना नहीं चाहते। इसे हड़पने के इरादे से चोरी का केस दर्ज कराया है। दीपक कुमार का कहना है कि तेजप्रताप यादव अपने आवास पर बृज की होली खेलना चाहते थे।

पटना। वृंदावन के कलाकारों पर चोरी का इल्जाम लगाकर बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खुद आरोपों के घेरे में आ गए हैं। तेजप्रताप ने दीपक कुमार और 5 अन्य पर 5 लाख रुपए कीमत का सामान चुराने का आरोप लगाया था। बृज के रहने वाले दीपक कुमार ने इस आरोप को गलत बताया है। वहीं, सचिवालय थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। तेजप्रताप के निजी सचिव मिसाल सिन्हा ने पुलिस में तहरीर दी थी कि होली के दिन वृंदावन के कलाकारों ने मंत्री के आवास से चीजें चुरा लीं। अब हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ से आरोपी दीपक कुमार ने कहा है कि तेजप्रताप यादव चोरी का झूठा इल्जाम लगा रहे हैं।

tej pratap yadav 2

दीपक ने अखबार को बताया कि तेजप्रताप से उनकी पुरानी पहचान है। मंत्री ने होली पर कलाकारों को बुलाया था, लेकिन उनका पारिश्रमिक देना नहीं चाहते। इसे हड़पने के इरादे से चोरी का केस दर्ज कराया है। दीपक कुमार का कहना है कि तेजप्रताप यादव अपने आवास पर बृज की होली खेलना चाहते थे। उन्होंने कलाकार लाने को कहा था। 10000 रुपए एडवांस दिए। ट्रेन के जो टिकट बुक कराए, वे कन्फर्म नहीं हुए। दीपक के मुताबिक इन कलाकारों ने एडवांस का पैसा नहीं लौटाया। फिर उन्होंने तेजप्रताप के कहने पर 60000 रुपए में कलाकारों का दूसरा ग्रुप तय किया।

tej pratap yadav 3

दीपक ने अखबार को बताया कि तेजप्रताप यादव ने कलाकारों को गाड़ी से पटना लाने को कहा और इसका किराया देने की बात कही। 30000 रुपए में गाड़ी तय कर वे 6 मार्च को पटना पहुंचे थे। चोरी के आरोपी दीपक के मुताबिक कलाकारों को पटना में कोई पारिश्रमिक नहीं मिला। तब हंगामा भी हुआ था। उनका कहना है कि तेजप्रताप ने कहा था कि पटना से वृंदावन लौटने से पहले वो 90000 रुपए देंगे, लेकिन फिर 9 मार्च को पैसे दिए बगैर सभी को पटना स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया। दीपक का कहना है कि 9 मार्च की रात कलाकारों पर फरार होने का आरोप लगाया गया है। पटना जंक्शन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से साफ हो जाएगा कि तेजप्रताप सही बोल रहे हैं या हम। फिलहाल ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। दीपक के इस आरोप पर अभी तेजप्रताप यादव की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।