नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और बीजेपी की केंद्र सरकार के बीच मनरेगा की राशि न दिए जाने की जंग बयानों की लड़ाई में तब्दील हो गई। वाकया मंगलवार का है। दिल्ली पहुंचे टीएमसी के सांसदों ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात का वक्त लिया और करीब 50 लोग कृषि भवन पहुंचे। यहां सिर्फ 5 लोगों को मंत्री निरंजन ज्योति से मिलने को कहा गया। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और सभी लोग इस पर कृषि भवन के भीतर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक ऐसे ही हालात बने रहे, तो पुलिस ने सभी को वहां से हटाना शुरू किया। इस पर टीएमसी ने सांसदों और साथ आए लोगों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
Listen up @narendramodi – you can drag us out but the truth won’t go away- you have illegally withheld thousands of crores of MNREGA funds from the poot of West Bengal.
INDIA will throw you out come 2024. pic.twitter.com/qYA9BgnZWI— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 3, 2023
वहीं, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि टीएमसी सांसदों ने मिलने का वक्त लिया। फिर तय विषयों से हट गए। साध्वी निरंजन ज्योति के मुताबिक टीएमसी के कार्यकर्ताओं को बंगाल की जनता बताकर मिलवाने की कोशिश थी और ये दफ्तर की व्यवस्था के खिलाफ था। साध्वी निरंजन ज्योति ने ट्विटर यानी एक्स पर लिखा कि इसी वजह से उनका ढाई घंटे समय खराब हुआ।
आज 02:30 घंटे का समय व्यर्थ गया।
आज तृणमूल के सांसदों की प्रतीक्षा करते करते 08:30 बजे कार्यालय से निकली हूँ।
मेरी जानकारी के अनुसार तृणमूल के सांसद और बंगाल के मंत्रियों के प्रतिनिधिमण्डल ने कार्यालय में 06:00 बजे मिलने का समय लिया था।
…cont pic.twitter.com/SYY53ugkWK
— Sadhvi Niranjan Jyoti (@SadhviNiranjan) October 3, 2023
निरंजन ज्योति का बयान आने के बाद टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया।
Sorry @SadhviNiranjan you are a lying so and so (and I am being polite). You gave our delegation an appointment . You vetted all names, checked each one off before allowing us to enter, made us wait 3 hrs & then ran away via the back door. https://t.co/tZ68Qgss0G
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 3, 2023
दरअसल, टीएमसी लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि वो मनरेगा के तहत कराए गए काम का पैसा नहीं दे रही है। टीएमसी के सांसदों ने इसके विरोध में दिल्ली में मंगलवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन गिरिराज की जगह साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने की बात तय हुई। अब इस मुलाकात के मसले ने टीएमसी और केंद्र सरकार के बीच बयानों की नई जंग छेड़ दी है।