newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Vs BJP: जल्द लोकसभा चुनाव का दावा कर रहे नीतीश कुमार को बीजेपी ने दी ये चुनौती, चिराग ने पहले कहा था कि बिहार के सीएम चुनाव लड़ने से डरते हैं

जल्द लोकसभा चुनाव का दावा कर रहे बिहार के सीएम पद पर सत्तारूढ़ जेडीयू के नेता नीतीश कुमार पर बीजेपी ने पलटवार किया है। नीतीश कुमार दो बार दावा कर चुके हैं कि मोदी सरकार वक्त से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है। इस पर बीजेपी ने उनको अब नई चुनौती दी है।

पटना। अब जल्द चुनाव के मसले पर बीजेपी और बिहार के सीएम पद पर सत्तारूढ़ जेडीयू के नेता नीतीश कुमार के बीच बयानों की जंग शुरू हो गई है। नीतीश कुमार दो बार दावा कर चुके हैं कि मोदी सरकार वक्त से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है। नीतीश कुमार ने सोमवार को ये भी कहा था कि जल्दी चुनाव होने से विपक्ष को ही फायदा होगा। मोदी सरकार जल्द चुनाव कराए। नीतीश के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वो बिहार विधानसभा को भंग कराकर चुनाव कराएं।

samrat chaudhry
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी।

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वो सीएम हैं और उनको विधानसभा कभी भी भंग कराने का अधिकार है। नीतीश कुमार बिहार विधानसभा भंग कराकर दिखाएं। बीजेपी हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव तो वैसे भी 6 महीने बाद होने ही हैं। पीएम मोदी भी तय कर सकते हैं कि चुनाव की प्रक्रिया जल्दी हो या नहीं। वैसे चुनाव आयोग को ही तय करना है कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया वो कबसे शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी ताकत का इस्तेमाल कर 24 घंटे में बिहार विधानसभा भंग करें।

chirag paswan
एलजेपी-रामविलास के चिराग पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार।

इससे पहले एनडीए का हिस्सा एलजेपी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। नीतीश कुमार के बारे में चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार के सीएम ने पिछले 2 दशक यानी बीते 20 साल में कोई चुनाव नहीं लड़ा। चिराग पासवान ने दावा किया था कि नीतीश कुमार चुनाव हारने से डरते हैं। चिराग पासवान ने ये दावा भी किया था कि नीतीश कुमार जल्दी ही विपक्षी गठबंधन से अलग हो जाएंगे। हालांकि, नीतीश का मूड देखकर फिलहाल तो नहीं लग रहा कि वो फिर अपने रुख में बदलाव करेंगे।