नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस घटना के पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने कोलकाता पुलिस के शुरुआती दावों को चुनौती दी है। पुलिस का कहना था कि इस घृणित अपराध में केवल एक व्यक्ति ही शामिल था, लेकिन डॉ. गोस्वामी की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के शरीर पर मिले चोटों के निशान और अन्य साक्ष्य यह संकेत देते हैं कि इस अपराध में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम के दौरान पीड़िता के शरीर में 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया। डॉ. गोस्वामी का कहना है कि यह मात्रा एक ही व्यक्ति से संभव नहीं हो सकती, जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि इस जघन्य अपराध में कई लोग शामिल थे। इस रिपोर्ट के बाद कोलकाता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Horrific details emerge in Kolkata doctor rape-murder case. Post-mortem report reveals victim was bleeding from eyes and mouth, with injuries all over her body. Glasses shattered, shards pierced her eyes. Accused struck with such force, glasses shattered, causing shards to pierce… pic.twitter.com/o6IpNVJS7z
— World Chronicle (@World_Watchlog) August 13, 2024
पुलिस की कार्रवाई और संजय रॉय की गिरफ्तारी
इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में 35 वर्षीय संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का दावा था कि इस अपराध में केवल संजय रॉय ही शामिल था। बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर का शव शुक्रवार, 9 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। मृतक डॉक्टर के सहकर्मियों ने बताया कि वह अक्सर वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच के लिए रातभर ड्यूटी करती थी। रात 11 बजे के करीब उसने कुछ देर के लिए डिनर किया और फिर सेमिनार रूम में चली गई, ताकि वह थोड़ी देर आराम कर सके और पढ़ाई कर सके। उसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा, और यह आखिरी बार था जब उसने अपने सहकर्मियों से बात की थी।
संजय रॉय को CBI के हवाले किया गया
कोलकाता पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए संजय रॉय को मेडिकल टेस्ट के बाद सीबीआई को सौंप दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर कोलकाता पुलिस ने मंगलवार शाम को सभी केस संबंधित दस्तावेज और केस डायरी सीबीआई को सौंप दी है। अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी।