
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र मंच से जय श्रीराम का नारा लगा रहा है। लेकिन छात्र के धार्मिक नारे से महिला टीचर भड़क जाती है और उसे सबके सामने फटकार लगाते हुए स्टेज नीचे उतार देती है। ये वीडियो गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां नवतंरग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स महिला टीचर पर अपना आक्रोश जता रहे है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे है।
जानिए क्या है मामला?
43 सेंकड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक छात्र परफॉर्मेंस देने के लिए आता है। छात्र जय श्रीराम का नारा लगाता है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों भी एक स्वर में जय श्रीराम के नारे लगाते है। इसके बाद महिला टीचर बौखला जाती है और मंच से स्टूडेंट को सबके सामने डंटने लगती है। इतना ही नहीं छात्र को परफॉर्मेंस देने से मना करती है फिर मंच से नीचे उतरने को कहती है। महिला टीचर छात्र से कहती है कि आपको स्लोगन लगवाने के लिए बुलाया है। टीचर छात्र को डांट लगाते हुए उतरने के लिए बोलती है। हालांकि छात्र सफाई देने की कोशिश करता है। लेकिन महिला टीचर उसकी एक नहीं सुनती है। फिर छात्र मंच से उतर जाता है। अध्यापिका का नाम ममता गौतम बताया जा रहा है।
A student from ABES college (Ghaziabad) was expelled from stage by a professor for saying Jai Shri Ram before performance; Video goes viral pic.twitter.com/TtC3q3N4eS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 20, 2023
उधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। लोग महिला टीचर द्वारा छात्र को अपमानित करने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है और टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे है।
Just heard,
Mamata Gautam, a teacher from ABES Engineering college in Ghaziabad expelled a STUDENT for greeting audience with “Jai Shree Ram”.Since when greeting “Jai Shree Ram” has become a crime in Bharat ?
Who is she to tell us that chanting “Jai Shree Ram” is ‘bekaar ki… pic.twitter.com/qRKhHWU1MW— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) October 20, 2023
ऐसी भी खबर है कि छात्र को कॉलेज से भी निकाल दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कॉलेज के खिलाफ संज्ञान भी लिया है। गाजियाबाद पुलिस ने थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी क्रासिंग रिपब्लिक को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है |
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 20, 2023
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी भैया ने कहा कि, ”टीचर ममता गौतम और श्वेता शर्मा को तुरंत संस्पेड करे। ABES कॉलेज को 24 घंटे का वक्त देता हूं या तो जिन टीचर्स ने जय श्रीराम बोलने पर आपत्ति हैं उन्हें सस्पेंड करें अन्यथा शनिवार 12 बजे कॉलेज के गेट पर धरना दूंगा।”
जिन्हे जय श्री राम
से ऐतराज़ है वो पाकिस्तान चले जाएँ ग़ज़िआबाद के ABES कॉलेज को 24 घंटे का वक्त देता हूँ यातो जिन टीचर्स ने जय श्री राम बोलने पर आपत्ति हैँ उन्हें सस्पेंड करें अन्यथा कल 12 बजे कॉलेज के गेट पर हिन्दू रक्षा दल विद्यार्थियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खड़ा है pic.twitter.com/rdgrcgVwpg— Pinkiibhaiya (@BHUPENDER_HRD) October 20, 2023